Vivo V60: स्टाइल और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बो

Vivo V60:

Vivo V60
Vivo V60

Vivo ने भारत में vivo V60 स्मार्ट फ़ोन को आज यानी 12 अगस्त,2025 को लांच (vivo V60 Launch) कर दिया है । फोन का लॉन्च इवेंट Vivo India के सोशल मीडिया हैंडल में और YouTube चैनल पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।इसमें पिछले मॉडल V50 की तुलना में कई बड़े हार्डवेयर अपग्रेड दिए गए हैं। इसमें IP69, Snapdragon 7 Gen 4 चिप और 16GB तक की रैम है।

vivo V60 की कीमत भारत में (कीमत और वेरिएंट)

  • 8GB + 128GB: ₹36,999
  • 8GB + 256GB: ₹38,999
  • 12GB + 256GB: ₹40,999
  • 16GB + 512GB: ₹45,999

इनकी खरीदारी आप Flipkart, vivo की ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर 19 अगस्त, 2025 से कर सकते है । vivo V60 ने अपने लांच में 10% का डिस्काउंट और 1 साल की अतिरिक्त वारंटी दी है।

vivo V60 कलर आप्शन :

vivo V60 तीन कलर ऑप्शन में आया है –जिसमे पहला कलर – Mist Grey, दूसरा – Moonlit Blue और तीसरा – Auspicious Gold। फोन को IP68 और IP69 रेटिंग के साथ मार्केट में पेश किया गया है, जिसके कारण यह यह धूल और पानी से काफी हद तक सुरक्षित रहेगा । फोन Funtouch OS 15 (Android 15) पर चलता है।

इसमें Snapdragon 7 Gen 4 चिप का सेट (4nm प्रोसेस) है, जिसके साथ यह स्मूथ परफॉरमेंस भी देगा । CPU में 1 कोर 2.8GHz, 4 कोर 2.4GHz और 3 कोर 1.8GHz की स्पीड पर क्लॉक किये गए हैं। इसके साथ 16GB तक की LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है, इसके अलावा 12GB तक वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी मिलता है।

vivo V60 की डिस्प्ले 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 2392×1080 रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। इसकी ब्राइटनेस 5000 निट्स (पीक) और 1500 निट्स HBM तक जाती है। साथ ही इसमें 2160Hz PWM डिमिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हैं। 

कैमरा :

Vivo V60
Vivo V60

इस फोन में 50MP OIS का प्राइमरी कैमरा है और, 50MP OIS 3X M-शेप पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है , और 8MP अल्ट्रा-वाइड का कैमरा भी मिलता है। फ्रंट में 50MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा (92° FOV) है !यह फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा फीचर है । इसमें 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है । ZEISS मल्टीफोकल पोर्ट्रेट सिस्टम और अन्य ZEISS फीचर भी इसमें पाए जाते है !

Vivo X200 FE 

फोटोग्राफी को और अच्छा बनाने के लिए इसमें AI Captions, AI Image Expander, AI Four Season Portrait जैसे AI फीचर भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें Circle to Search, Google Gemini भी है जो कई कामों के लिए उपयोगी हैं।

vivo फोन में 6500mAh की बैटरी है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।इसमें अन्य फीचरों जैसे ड्यूल नैनो SIM (5G+5G), ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS with NavIC, और IR ब्लास्टर हैं। फोन का वज़न 192g से 201g के बीच है, और बैक मटीरियल कलर के अनुसार ग्लास या कॉम्पोजिट है।

Vivo का दावा है कि यह फोन में 4 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध करता है। FuntouchOS का फीचर भी मिलेगा !

Leave a comment