VinFast VF6 और VF7 : भारत के इलेक्ट्रिक बाज़ार को मिल गयी नई रफ़्तार

VinFast VF6 और VF7 :

VinFast VF6 और VF7
VinFast VF6 और VF7

भारतीय बाजार में वियतनामी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast ने एंट्री कर ली है। कंपनी ने आज, 6 सितंबर 2025 को भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक SUV, VinFast VF6 और VF7 को लॉन्च किया है। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक SUV को कंपनी ने पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में दिखाया था। अब इन दोनों कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दोनों कारें कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है। आइए अज हम इन दोनों कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं इन्हें किन -किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है?

VinFast VF6 SUV :

VinFast VF6 और VF7
VinFast VF6 और VF7
  • डिजाइन: VF6 को भारत में कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इसका डिजाइन काफी यूनिक है। इसके सामने की तरफ एक बंद ग्रिल V के आकार के एलईडी डीआरएल दी गई है, जो VinFast लोगो से जुड़े हैं और ऑल-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई है। इसके साइड प्रोफाइल में व्हील आर्च सहित मोटी काली क्लैडिंग दी गई है। इसमें 18-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ एक लाइट बार है, जो फ्रंट एलईडी डीआरएल की तरह है। साथ ही रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, बम्पर में लगे टर्न इंडिकेटर और टेलगेट पर ‘VF6’ की बैजिंग दी गई हैं।
  • इंटीरियर: VF6 के बेकिन में इंटीग्रेटेड कंट्रोल्स के साथ 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और बटन से चलने वाला गियर सेलेक्टर को दिया गया है।
  • फीचर्स: इसमें 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, गूगल ऐप्स और वॉयस असिस्टेंट, फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, 8-तरफा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम (IRVM), और एंबिएंट लाइटिंग, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, keyless entry, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और स्मार्टफोन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • सेफ्टी फीचर्स: इसमें रेन सेंसटिव वाइपर, 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और आगे व पीछे पार्किंग सेंसर, लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

VinFast VF6: यह इलेक्ट्रिक SUV 59.6 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें दो वेरिएंट्स मिलते हैं:

  • Eco वेरिएंट: 174 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क।
  • Plus वेरिएंट: 201 bhp की पावर और 310 Nm का टॉर्क।

कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 399 किलोमीटर (WLTP स्टैंडर्ड) तक की रेंज दे सकती है, जो रोजाना के इस्तेमाल और वीकेंड ट्रिप्स के लिए काफी है।

VinFast VF6 की कीमत

वेरिएंटकीमत (लाख रुपये में)
Earth16.49
Wind17.79
Wind Infinity18.29

भारतीय बाजार में VinFast VF6 को 16.49 लाख रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में इसका मुकाबला, yundai Creta Electric, MG ZS EV, Tata Curvv EV और Mahindra BE 6 से देखने के लिए मिलेगा। 

ये भी पढ़ें :

5-स्टार सेफ्टी वाली Maruti Victoris भारत की नई प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV लाँच

शिंकानसेन बुलेट ट्रेन की खासियत

VinFast VF7 SUV :

VinFast VF6 और VF7
VinFast VF6 और VF7
  • डिजाइन: इसे काफी बेहतरीन डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें नुकीली क्रीज लाइन्स और एक चौड़ा स्टांस है जो इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाने का काम करते हैं। इसके सामने की तरफ एक बंद ग्रिल V के आकार के एलईडी डीआरएल (DRLs) हैं, जो VinFast लोगो से जुड़े हैं और ऑल-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई है।
  • इंटीरियर: इसके साथ ही 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बटन से चलने वाला गियर सेलेक्टर और 12.9-इंच का बड़ा सेंट्रल टचस्क्रीन दी गई है। सभी जानकारी सेंट्रल स्क्रीन और हेड्स-अप डिस्प्ले पर दिखाई देती है। इसके पीछे की सीट में फ्लैट फ्लोर और रिक्लाइनिंग फंक्शनैलिटी दी गई है। इसमें बड़ा सा पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है। डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, चारों खिड़कियों के लिए 1-टच अप/डाउन, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम (IRVM), 8-तरफा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई है।
  • सेफ्टी फीचर्स: VF7 में 360-डिग्री कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और सात एयरबैग तक दिए गए हैं। इसके साथ ही वल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है, जिसके एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर्स को शामिल दिया गया है।

VinFast VF7: VF7 परफॉर्मेंस को एक अलग ही स्तर पर ले जाती है। यह 75.3 kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ आती है और इसमें भी दो मुख्य वेरिएंट हैं:

  • Eco वेरिएंट (सिंगल मोटर): 201 bhp की पावर और 310 Nm का टॉर्क।
  • Plus वेरिएंट (डुअल मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव): 349 bhp की जबरदस्त पावर और 500 Nm का विशाल टॉर्क।

VinFast VF7 की कीमत

वेरिएंटकीमत (लाख रुपये में)
Earth FWD20.89
Wind FWD23.49
Wind Infinity FWD23.99
Sky AWD24.99
Sky Infinity AWD25.49

भारतीय बाजार में VinFast VF7 को 20.89 लाख रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में VF7 का Tata Curvv EV, Hyundai Creta Electric और Mahindra BE 6 जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से मुकाबला देखने के लिए मिलेगा।

Leave a comment