tesla india कार की कीमत 60 लाख से शुरू:

एलोन मस्क की ईवी कम्पनी tesla india अपनी पहली ईवी SUV मॉडल Y की कार भारत में लॉन्च कर दिया है ! टेस्ला का भारत में पहला शोरूम मुंबई के बंदर कुर्ला काम्प्लेक्स में खुल गया है , कंपनी ने अपनी सबसे पॉपुलर मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा है जिसकी EX शोरूम कीमत 60 लाख से शुरू होती है ! इसके अलावा कम्पनी ने अपने शोरूम के पास ही सर्विस सेंटर और गोडाउन भी खोला है ! टेस्ला के इस शोरूम का उदघाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने किया !

टेस्ला का शोरूम एक्सपीरियंस सेंटर का काम करेगा
टेस्ला का स्टोर लोगों के लिए एक एक्सपीरियंस सेंटर का काम करेगा। यानी यहां न सिर्फ कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची जाएंगी, बल्कि साथ में लोग टेस्ला की टेक्नोलॉजी और फीचर्स को भी करीब से देख और समझ सकेंगे।
2024 में आई भारत की नई EV पॉलिसी के अनुशार , अगर टेस्ला के द्वारा 4,150 करोड़ रुपए निवेश किया जाता है, तो इम्पोर्ट ड्यूटी 70% से घटकर 15% हो जाएगी। इससे भविष्य में कंपनी की कारों की कीमतें कम होने की संभावनाएं हैं।
पहले खबर आई थी कि टेस्ला गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे राज्यों में फैक्ट्री लगाने पर विचार कर रही है, लेकिन फिलहाल कंपनी भारत में सिर्फ इंपोर्टेड कारें बेचने पर ध्यान दे रही है। tesla india

इन शहरों में बुकिंग हुई शुरू
टेस्ला ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और मुंबई स्थित टेस्ला शोरूम से बुक किया जा सकता है , ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहकों को कार्ड और UPI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है , टेस्ला की बुकिंग फिलहाल दिल्ली , मुंबई और गुरुग्रं के लिए शुरू की गई है !
कैसे करें बुकिंग: tesla india
टेस्ला कार की बुकिंग के लिए ग्राहकों को कंपनी की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां पर आपको एक ग्लोब का विकल्प मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करना है और इंडिया सेलेक्ट करना है और इसके बाद आपको कार के किसी वेरिएंट रियल व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज में से किसी एक को सेलेक्ट करना है , वेरिएंट चुनने के बाद अपना नाम, पता और पैन कार्ड आदि की डिटेल डालनी है और पेमेंट गेटवे क्व बाद आपकी कर बुक होगी !

टेस्ला के भारत में आने की तीन प्रमुख वजहें :
1. ग्लोबल सेल्स में कमी से नए मार्केट की तलाश
साल 2024 में ग्लोबल मार्केट में, विशेषकर USA, EUROPE और CHINA में टेस्ला की सेल्स में गिरावट आई है। जर्मनी और इटली में तो ये गिरावट लगभग 75% और 55% तक आई है। वहीं भारत की बात करें तो यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो मार्केट है जबकि यहां EV का मार्केट शेयर सिर्फ 5% के आसपास है। इसी वजह से यहां टेस्ला को नए अवसर नजर आ रहे हैंऔर भारत में EV डिमांड भी बढ़ रही है। भारत में 2024 में 19.93% की ग्रोथ के साथ 99,165 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिकीं हुई है।
2. भारत की नई EV नीति
भारत की नई EV नीति में आयात शुल्क को 100% से घटाकर 70% किया गया है, बशर्ते कंपनी को EV क्षेत्र में ₹4,150 करोड़ निवेश करना होगा। इसी के साथ ही तीन साल में लोकल लेवल पर मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने पर इसे 15% कर दिया जाएगा। इससे टेस्ला कंपनी को मॉडल Y जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को कम टैक्स के साथ इम्पोर्ट करने का मौका मिला है।
3. प्रीमियम EV सेगमेंट में मांग
भारत में लग्जरी EV की मांग लगातार बढ़ रही है। और टेस्ला की मॉडल Y (₹59.89-67.89 लाख) इस सेगमेंट को टारगेट करती है, जो BMW iX1 और मर्सिडीज EQA से टक्कर लेगी। वहीं भारतीय EV मार्केट में 2030 तक लगभग 30 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकने की उम्मीद है।

कैसी है Tesla Model Y:
टेस्ला मॉडल Y के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट को भारतीय बाज़ार में दो अलग-अलग बैटरी पैक (60 kWh और बड़े 75 kWh बैटरी पैक) के साथ लाया जा रहा है , टेस्ला के RWD वेरिएंट में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो कि 295 hp की पवार जेनरेट करता है और 60 kWh की बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की ड्राइविंग रेंज (WLTP सर्टिफाइड) रेंज मिलती है. जबकि लॉन्ग रेंज वाला वेरिएंट 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है !
टेस्ला भारत में 8 चार्जिंग स्टेशन लगाएगी:
कंपनी ने अपने स्टोर की ओपनिंग के साथ ही मुंबई और दिल्ली में 8 चार्जिंग स्टेशन लगाने की घोषणा भी की है। इन स्टेशन्स पर एक बार में 252 इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज करने की क्षमता होगी। कंपनी आने वाले समय में भारत में अन्य मॉडल लॉन्च करने के साथ प्रमुख शहरों में स्टोर भी खोलेगी। टेस्ला ने अपनी अग्रेसिव अप्रोच से भारतीय बाजार में मौजूद बड़े प्लेयर्स को जता दिया है कि अब वह भी भारत में टक्कर देने के लिए तैयार है।