5-स्टार सेफ्टी वाली Maruti Victoris भारत की नई प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV लाँच

Maruti Victoris
Maruti Victoris

Maruti Victoris:

Maruti Suzuki ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Victoris चार को भारतीय बाजार में लाँच कर दिया है। यह नई एसयूवी कंपनी के Arena डीलरशिप नेटवर्क के द्वारा बेची जाएगी और यह मारुति की अब तक की सबसे प्रीमियम पेशकश होगी इसे BNCAP से सेफ्टी के लिए पहले ही 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। आइए इस आर्टिकल में हम इसके फीचर्स के बारे में और खासियत जान लेते हैं।

टेस्टिंग में Maruti Suzuki Victoris ने वयस्कों की सुरक्षा के लिए 32 में से 31.66 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 43 अंक हासिल किए। यह स्कोर कंपनी की सेफ्टी इंजीनियरिंग और मजबूत डिजाइन का सबूत है।

Maruti Suzuki Victoris की डिजाईन :

Maruti Victoris
Maruti Victoris

मारुति विक्टोरिस को Toyota-Suzuki के ग्लोबल पार्टनरशिप के तहत C-प्लेटफॉर्म पर डेवलेप किया है, जो Grand Vitara और Urban Cruiser Hyryder में भी उपयोग किया जाता है। इसका डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है और यूथ सेंट्रिक है।

इसके हेडलैंप डिज़ाइन और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट की स्टाइलिंग भी ग्रैंड विटारा से ली गई है। Victoris में नए डिज़ाइन के एलॉय व्हील्स, अपराइट बोनट और कम बॉडी क्लैडिंग के साथ स्लीक लुक देखने को मिलते हैं।

Maruti Suzuki Victoris: सेगमेंट और फर्स्ट फीचर्स :

Maruti Victoris
Maruti Victoris

Victoris में डॉल्बी एटमॉस प्रीमियम का ऑडियो सिस्टम है, जो मारुति की कारों में पहली बार देखा गया है। इसके अलावा सेगमेंट-फर्स्ट पावर्ड टेलगेट विद जेस्चर कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के तहत अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और वायरलेस चार्जर के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एलेक्सा ऑटो इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें :

Vivo V60

Vivo X200 FE

Maruti Suzuki Victoris: सेफ्टी में 5-स्टार:

Maruti Victoris
Maruti Victoris

Victoris को लॉन्च से पहले ही BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है, जिसका मतलब है कि यह SUV फैमिली के लिए एकदम सुरक्षित है। इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), लेवल-2 ADAS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।

Maruti Suzuki Victoris इंजन और परफॉर्मेंस

Victorious को दो पावरट्रेन विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा – पेट्रोल और CNG।यह इन दोनों से चलेगी

पेट्रोल इंजन

  • 1.5-लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड इंजन
  • 112 BHP पावर और 139 Nm टॉर्क
  • 21.11 kmpl माइलेज
  • 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

CNG इंजन

  • 87 BHP पावर और 121.5 Nm टॉर्क
  • 26.6 km/kg माइलेज
  • पहली बार अंडरबॉडी CNG किट भी है

Maruti Suzuki Victoris का ड्राइविंग ऑप्शन

  • टॉप वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD)
  • मल्टी-ड्राइव मोड्स (Eco, City, Sport)
  • EV मोड सपोर्ट

Maruti Suzuki Victoris सेफ्टी फीचर्स

Maruti Victoris
Maruti Victoris

Maruti Suzuki Victorious सुरक्षा के मामले में अपने ग्राहकों को सेटिस्फाई करेगी

  • इसमे 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) है
  • ABS with EBD के साथ
  • ESC और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल भी है
  • हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
  • 360-डिग्री कैमरा भी है
  • 3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी यात्रियों के लिए है
  • Isofix चाइल्ड सीट एंकरज
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और क्रैश सेंसर
  • इंजन इमोबिलाइज़र और एंटी-थेफ्ट डिवाइस

Maruti Suzuki Victoris की कीमत और लॉन्च डिटेल्स

Victorious की कीमत ₹10 लाख से ₹17.50 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच हो सकती है। कंपनी जल्द ही इसके लॉन्च डेट की घोषणा करेगी।

यह SUV सीधी टक्कर देगी:

  • Hyundai Creta
  • Kia Seltos
  • Honda Elevate
  • Toyota Urban Cruiser Hyryder

कस्टमर और बाजार पर इसका असर:

Maruti Suzuki का Arena नेटवर्क Nexa से बहुत ज्यादा बड़ा है। ऐसे में Victorious का Arena से लॉन्च होना कंपनी की रणनीति का हिस्सा है। इससे कंपनी ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच सकेगी, खासकर वे लोग जो अब तक Grand Vitara जैसी प्रीमियम SUV को नही ले पा रहे थे !

CNG वेरिएंट और किफायती प्राइसिंग के चलते यह SUV मिडल-क्लास परिवारों के लिए भी एक अच्छा विकल्प बन सकती है। वहीं, प्रीमियम फीचर्स और AWD जैसी खूबियां इसे युवाओं और ट्रैवलिंग पसंद करने वालों के बीच लोकप्रिय बना सकती हैं।

Leave a comment