
kiara advani and sidharth malhotra
बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कियारा आडवाणी और प्रसिद्ध अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा पैरेंट्स बन गए हैं। मंगलवार को कियारा ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। उनके घर से खुशखबरी आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस और उनके साथी स्टार्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
विस्तार
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पेरेंट्स बन गए हैं। कपल ने बेटी के रूप में अपनी पहली संतान का स्वागत किया है। 15 जुलाई दिन मंगलवार को अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने बिटिया को जन्म दिया है। बता दें कि कियारा ने फरवरी में प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी।
पचायत वेब सीरीज के दामाद जो को आया हार्ट अटैक
बेबीडॉल अर्चिता फुकन की पोर्न इंडस्ट्री से जुड़ने की अटकलें
साल 2023 में हुई कपल की शादी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने साल 2023 में शादी की थी। कपल की शादी राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में हुई। उनके शादी समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए। कपल की लव स्टोरी फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर शूटिंग के समय शुरू हुई थी।
कियारा का अपने परिवार के प्रति प्रेम
किआया ने अपनी प्रेगनेंसी के कारण कई बड़े बजट की फिल्मो को न कहा था, इस लिस्ट में फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म डॉन भी शामिल थी! ऐसी ख़बरें आ रही थीं की कियारा आडवानी फिल्म डॉन में रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगी पर कियारा ने अपने परिवार की प्राथमिकता को आगे करते हुए इस फिल्म से खुद कको अलग कर लिया था,
उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के पहले ही ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के साथ फ्लिम वॉर 2 की शूटिंग ख़त्म करली थी, जो कि अगस्त 2025 में रिलीज होने वाले है! वहीं अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म परम सुंदरी है जिसमे उनके साथ लीड रोल में जान्हवी कपूर हैं !
kiara advani :

कियारा आडवाणी का जन्म 31 JULY 1992 को हुआ था वो प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जो बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मो में भी काम करती हैं। बता दें कि कियारा आडवाणी का नाम आलिया आडवाणी हैं. कियारा ने 2014 में हिंदी फिल्म की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने इस फिल्म से पहले अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया था. उन्हें अपना नाम बदलने की सलाह सलमान खान ने दी थी क्योंकि आलिया भट्ट पहले से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रही थीं ! कियारा ने अपना ग्रेजुएशन जय हिंद कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में किया है।
kiara advani movies :

कियारा आडवानी ने बॉलीवुड के साथ साउथ की कई फिल्मो में काम किया है, उनकी प्रमुख फिल्मे इस प्रकार है-
मशीन
भारत द ग्रेट लीडर
लक्ष्मी बॉम्ब
गोविंदा नाम मेरा
फ़गली
इन्दू की जवानी
गिल्टी
भूल भुलैया 2
एम एस धोनी
जुग जुग जियो
गुड न्यूज़
वॉर 2
कबीर सिंह
शेरशाह
सत्य प्रेम की कथा
गेम चेंजर आदि
kiara advani father :

कियारा आडवानी के पिता का नाम जगदीप आडवाणी (Jagdeep Advani) है. जो कि एक बिजनेसमैन हैं. जगदीप आडवाणी मुंबई में ही अपना कारोबार करते हैं. कियारा आडवाणी के पिता की शादी जेनेविज जाफरीसे हुई थी!
kiara advani mother :
कियारा आडवाणी के पिता जगदीप आडवाणी की शादी जेनेविज जाफरीसे हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. जेनेविज जाफरी मुस्लिम और आधी ब्रिटिश मूल की हैं!

kiara advani wedding :
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लगातार नाम जुड़ने के बाद भी कियारा ने शादी से पहले कभी भी इस बारे में बात नहीं की थी कि वो सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं ! 7 फरवरी 2023 को, उन्होंने पारम्परिक हिन्दू रीति रिवाजों के साथ राजस्थान के जैसलमेर में शादी की थी उनकी शादी को मीडिया का व्यापक ध्यान मिला था जिसके कारण उनकी शादी की तस्वीरें उस समय पर instagram के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी पोपुलर हुई थीं !
