bigg boss 19 के कंटेस्टेंट के नाम हुए फ़ाइनल,सलमान खान के शो में मचेगा धमाल

bigg boss 19:

TV के मोस्ट पॉपुलर रियालिटी शो big boss 19 का लोग बेसब्री से इन्तेजार कर रहे है ! इसके ऑनइयर होने के लिए कम समय बचे है ! इसके कुछ कंटेस्टेंट के नाम फिनेल हो गये है !आज हम इस ब्लॉग में big boss 19 के कंटेस्टेंट के नाम जानेगें !

Big boss 19 के कंटेस्टेंट:

big boss 19 जिसको सलमान खान होस्ट करते है , उसकी 24 अगस्त से स्ट्रीमिंग शुरू होगी शो के कंटेस्टेंट के नाम के प्रति लोगो में उत्साह बहुत देखा जा रहा है ! कुछ हफ़्ते ही पता चला कि निर्माताओं ने कास्टिंग प्रक्रिया के दौरान 45 से ज़्यादा हस्तियों से मुलाकात की थी।लेकिन नए सीज़न के लिए कास्टिंग अभी भी जारी है, क्यूंकि यह शो 5 महीने के लम्बे सीजन के साथ आ रहा है जिसके कारण कई हस्तियाँ को आने में हिचकिचाहट लग रही है !

पहले खबर आई थी की इस सीज़न में कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नहीं आयेगा । चूँकि यह शो 5 महीने चलेगा! जिसके कारण कई मशहूर हस्तियों विरोध किया !जिसके कारण निर्माताओं को बिग बॉस 19 में शामिल होने के लिए कुछ कंटेंट क्रिएटर्स से भी मिलना पड़ा।

big boss 19 में डेमो क्रेजी :

big boss 19 का पहला ट्रेलर 7 अगस्त को रिलीज हो गया है ,जिसमे सलमान खान ने बताया की इस सीजन की थीम “लोकतंत्र का पागलपन “है !सलमान खान के bigboss 19 के ट्रेलर में बताया की 18-19 साल में पहली बार ऐसा होगा की इस बार के सीजन में big boss के घर में ड्रामा क्रेजी नही बल्कि डेमो क्रेजी होगा !

big boss 19 के कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट :

सलमान खान के शो big boss 19 जल्दी ही tv में आने वाला है जिसके लिए फैन्स की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है !कंटेस्टेंट के नामो को जानने के लिए सभी को बेसब्री से इन्तेजार है !वाही अब कुछ स्टार्स के नामो की लिस्ट आगयी है , जिसे सलमान खान के शो के लिए कांफर्म बताया गया है , इस लिस्ट में सोशल मिडिया इन्फ्लुयेंसर से लेकर tv के पापुलर सेलिब्रिटी के नाम है , च्चालिये जानते है big boss 19 के कंटेस्टेंट के नाम ,………..

पायल धरे (payal dhare ):

big boss 19 के लिए सबसे पहले payal dhare का नाम कन्फर्म हुआ है !payal dhare को payal गेमिंग के नाम से भी जाना जाता है !payal गेमिंग के you tube में 40 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है !payal की फैन फोल फालोइंग बहुत है ,जिसके कारण शो को अच्छी TRP मिलेगी !

हुनर हाली (हुनर हाली ):

हुनर हाली tv जगत की एक जानी मानी एक्ट्रेस है !उन्होंने अपने एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनायी है !big boss 19 के लिए उनका नाम कन्फर्म बताया जा रहा है !लेकिन हुनर की तरफ से अभी कोई जवाब नही आया है !

थलाइवा से लीजेंड तक:रजनीकांत की कहानी

गौरव खन्ना :

tv के जाने माने एक्टर गौरव खन्ना का भी नाम bigboss 19 के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है ! गौरव खन्ना को शो में देखने के लिए फैन्स बहुत उत्साहित है !इसके पहले गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भी हिस्सा लिया था , जिसे उन्होने जीता भी था .

सिवेत तोमर (Siwet Tomar )

splitsvilla से फेमस हुए सिवेत का नाम भी big boss 19 के लिए कन्फर्म हुआ है !शो के फैन पेज में उनके नाम की जानकारी हुई है !सिवेत big boss 19 के लिए कन्फर्म हो चुके है

धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar ):

सलमान खान के इस शो में धीरज धूपर का भी नाम सामने आया है ,मिडिया रिपोर्ट में धीरज धूपर को कन्फर्म बताया गया है !लेकिन एक्टर की तरफ से अभी कोई जवाब नही आया है !

अरबाज पटेल (Arbaaz Patel):

big boss 19 के लिए arbaaz patel का भी नाम सामने आया है . arbaaz ने अपने इन्स्टाग्राम में एक स्टोरी पोस्ट की थी जिसके बाद यह अटकले लगायी गयी की , वो भी big boss 19 का हिस्सा है , arbaaz ने इन्स्टाग्राम स्टोरी में लिखा था- “बहुत मजा आने वाला है कुछ दिन में ,और बहुत कुछ होने वाला है, मै बहुत excited हु ,उन्होंने लिखा की हेटर्स तुम्हारे लिए भी बहुत कुछ आयेगा , तो अपने काम में लग जाओ , और जो मुझे प्यार करता है उसके लिए मै हूँ !

big boss 19′ कंटेस्टेंट्स कुछ और संभावित नाम :

  1. शरद मल्होत्रा, टीवी एक्‍टर
  2. लता सभरवाल, टीवी एक्‍ट्रेस
  3. अपूर्वा मुखीजा, यूट्यूबर-इंफ्लुएंस
  4. पूरव झा, यूट्यूबर
  5. शैलेश लोढ़ा, कवि और एक्‍टर
  6. गुरुचरण सिंह, टीवी एक्‍टर
  7. मिस्टर फैजू, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर
  8. श्रीराम चंद्रा, सिंगर
  9. धनश्री वर्मा, इंफ्लुएंसर-एक्‍ट्रेस
  10. मुग्धा चापेकर, एक्‍ट्रेस
  11. मीरा देवस्थले, एक्‍ट्रेस
  12. अमाल मलिक, सिंगर-कंपोजर

Leave a comment