arjun tendulkar

भारतीय क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक युवा क्रिकेटर हैं. क्रिकेट में वो गेंदबाजी में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं , वे बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज और बाएँ हाथ के ही बल्लेबाज हैं !
अर्जुन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरुआत 2021 में टी20 फार्मेट से मुंबई के लिए की थी , जिसमे उन्होंने 3 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया था
अर्जुन तेंदुलकर ने की सगाई
अर्जुन तेंदुलकर ने बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाली सानिया चंडोक से सगाई कर ली है , सानिया चंडोक मुंबई के जाने माने उद्योगपति रवि घई की पोती हैं ! इनकी सगाई में केवल कुछ करीबी लोग ही मौजूद थे ! सानिया का परिवार इन्टरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल औरत ब्रुकलिन क्रीमरी का मालिक है ! अर्जुन की सगाई की खबर आते ही सोशल मीडिया में हर जगह इस कपल की बाते हो रही हैं |
ये भी पढ़े – विराट कोहली नेटवर्थ
ख़बरों की माने तो बड़े आयोजनो से दूर और शांत माहौल में इस कपल ने एक दुसरे को अंगूठी पहनाकर जीवन भर साथ निभाने का एक दूसरे से वायदा किया , और अपने परिवार जानो का आशीर्वाद प्राप्त किया !
अर्जुन ने दिल से किया क्लीन बोल्ड
इन दोनों कपल के सगाई की खबर आते ही सोशल मीडिया में ख़बरों का बाजार गर्म हो गया , भले ही इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी पर फैन्स ने बधाइयों की लड़ी लगा दी , और देखते ही देखते इस कपल का नाम सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड करने लगा, किसी ने लिखा की अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया को दिल से क्लीन बोल्ड किया है !
कौन हैं सानिया चंडोक:

सानिया चंडोक आजकल के दिखावे से दूर रहने वाली एक उद्योगपति की पोती है , उनकी प्रेजेंस सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी नहीं है , और न ही वो कभी ख़बरों में रहने वालों में से हैं वो बेहद ही साधारण जीवन शैली जीने वाली खुद भी एक सफल उद्यमी हैं !
सानिया अपने पारिवारिक व्यवसाय में हिस्सेदार हैं ही साथ ही उनका मुंबई में खुद का पेट स्पा भी है !
IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं अर्जुन तेंदुलकर:
अर्जुन IPL में डेब्यू कर चुके हैं और वो मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हैं जिसमे उन्होंने अब तक कुल 5 मैचों में 13 रन बनाकर 3 विकेट भी लिए हैं , हालाँकि इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए की उन्हें बैटिंग करने का मौका सिर्फ एक ही मैच में मिला था जिसमे उन्होंने कुल 9 गेंद खेली और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए !
IPL में अर्जुन ने 2023 में डेब्यू किया था जबकि 2025 में उन्हें IPL में मुंबई ने 30 लाख के बेस प्राइस में रिटेन किया था लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल ही नहीं किया था जिससे उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला जबकि वो मुंबई की टीम में शामिल थे !
अर्जुन अभी तक अपने करियर में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं जिसके वो हकदार हैं पर भले ही उन्हे ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला पर जितने भी मैच उन्होंने खेले हैं उसमे उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया है !
कुछ ऐसा हैं अर्जुन का फर्स्ट क्लास करियर
अर्जुन तेंदुलकर को भले ही IPL में अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला हो पर उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक बेहतरीन आलराउंडर की भूमिका निभाई है , वे नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी तो कर ही लेते हैं इसके साथ साथ वो निचले क्रम में काम चलाऊ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं
मुंबई में 1999 में जन्मे अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में गोवा की टीम में आल राउंडर की भूमिका निभाते हैं , जहाँ उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने 17 मैच खेले जिसमे उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 532 रन बनाए हैं और 37 विकेट लिए हैं इसमें एक बार 5 विकेट और दो बार 4-4 विकेट शामिल हैं !