हुमायूँ के मकबरे का गुम्बद गिरा,कई लोग दबे हुए है , सर्च ऑपरेशन जारी है !

हुमायूँ का मकबरा :

हुमायूँ का मकबरा :
हुमायूँ का मकबरा :

दिल्ली में स्थित हुमायूं के मकबरे के पीछे मस्जिद की एक दिवार गिर गयी जिसमे कई लोगों के दबने की आशंका है .स्वतंत्रता दिवस की जहाँ सब खुशियां मना रहे थे वही दिल्ली से एक बड़े हादसे की खबर आ गयी !दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के गुम्बद का एक हिस्सा गिर गया ,जिसमे कई लोग दब गये है !

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ,और राहत बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गयी है !और राहत कार्य जारी हो गया है !

मकबरे के पहले दरगाह की दिवार गिरने की खबर आई थी :

हुमायूँ के मकबरे का गुम्बद गिरा
हुमायूँ के मकबरे का गुम्बद गिरा

पहले यह जानकारी मिली थी की मकबरे के पीछे स्थित मस्जिद की एक दिवार गिर गयी है ! जहां 10 -12 लोंगो के दबे होने की आशंका है .लेकिन न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार हुमायूं के मकबरे के गुम्बद का एक हिस्सा गिरा है !

मकबरे के गुम्बद का एक हिस्सा गिरा :

न्यूज़ एजेंसी के पीटीआई के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित हुमायूं के मकबरे के गुम्बद का एक हिस्सा ढह गया है जिसमे कई लोग दब गये है .दिल्ली के एक अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया की शाम को करीब 4:30 में गुम्बद गिरने की खबर मिली है !फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियाँ और पुलिस तुरंत वहाँ पहुच गयी है !

किश्तवाडा में बादल फटने से तबाही

मलबे में फसे लोंगो को निकलने के लिए बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है !इस इलाके की सुरक्षा के साथ बचाव कार्य शुरू किया गया है !पुलिस का कहना है की मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बहार निकाला जायेगा !अब तक 11 लोंगो को बचाया जा सका है !

मकबरे की छत गिरने से 5 लोंगो की मौत होगयी है ,जिनमे से 3 महिला और 2 पुरुष है ,मलबे से निकाल क्र इन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया , जहाँ इन्हें मृत घोषित कर दिया गया . घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की मै हुमायूं के मकबरे में काम करता हूँ , जब मैंने शोर सुना तो दौड़कर यहा आया ! हमने प्रशासन को बुलाया , और हमने फंसे हुए लोंगो को धीरे- धीरे निकला!

हुमायूं का मकबरा :

हुमायूँ के मकबरे का गुम्बद गिरा
हुमायूँ के मकबरे का गुम्बद गिरा

हुमायूं का मकबरा दिल्ली का एक ऐतिहासिक स्मारक है !यह 16 वीं सदी में बनाया गया था .यह बड़ी संख्या में सैलानी आते है !इसे हुमायूँ की पहली पत्नी और मुख्य संरक्षक (हाजी बेगम के नाम से भी जाना जाता है )के द्वारा 1569-70 में बनवाया गया था !इसे फ़ारसी आर्किटेक्ट्स के द्वारा डिजाइन किया गया था !यह भारतीय उपमहाद्वीप का पहला उद्धान मकबरा था

निज़ामुद्दीन पूर्व, दिल्ली में स्थित है, जो दीना-पनाह गढ़ के पास है, जिसे पुराण किला (पुराना किला) कहते है, जिसे हुमायूँ ने 1533 में स्थापित किया था। यह लाल बलुआ पत्थर का उपयोग करने वाली पहली संरचना है । 1993 में मकबरे को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था, और तब से व्यापक बहाली का काम चल रहा है, जो पूरा हो गया है।

बारिश के कारण छत गिरने की आशंका:

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे गुंबद का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके के लिए जवानों को भेजा गया. फिलहाल वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राजधानी में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. आशंका जताई जा रही है कि बारिश के कारण ही इस पुरानी इमारत की छत गिरी. 

हादसे की जांच जारी है :

हादसे के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन ढांचे की कमजोरी या मौसम का प्रभाव वजह मानी जा रही है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को भी सूचना दे दी गई है और विशेषज्ञों की एक टीम स्मारक की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए रवाना की गई है.

Leave a comment