
Shilpa Shirodkar Biography:शिल्पा शिरोडकर जीवनी
शिल्पा शिरोडकर एक मशहूर भारतीय फिल्म अभिनेत्री है .90’s में शिल्पा शिरोडकर बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध अदाकारा थी .उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ लीड रोल के तौर पर फिल्मो में काम किया है !उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी है !शिल्पा शिरोडकर का जन्म 20 नवम्बर 1969 में मुम्बई महाराष्ट्र में हुआ था .वर्त्तमान में वह 56 वर्ष की है .नम्रिता शिरोडकर उनकी छोटी बहन है और साउथ के हीरो महेश बाबू की साली है
शिल्पा शिरोडकर 1989 में जब 19 साल की थी, तब रमेश सिप्पी के फिल्म भ्रष्टाचार से डेब्यू किया था .इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती और रेखा थे .ia फिल्म में उनका रोल एक अंधी लड़की का था .उनके इस रोल को काफी पसंद किया गया था ,वह अपने समय की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक बन गई .
फिल्मो से सफल होने के बाद उन्होंने industri से ब्रेक ले लिया ,फिर 2010 में”एक मुट्ठी आसमान “जैसे tv शो के साथ वापसी की ,शिल्पा शिरोडकर ने बिग बॉस सीजन 18 में भाग लिया था , उनका व्यक्तित्व शांत और गतिशील था ,
Shilpa Shirodkar Husband : शिल्पा शिरोडकर हसबैंड

शिल्पा शिरोडकर ने 11 जुलाई 2000 में अपरेश रंजीत से शादी की है ,रंजीत एक ब्रिटिश बैंकर के तौर पर काम कर चुके है ,उनके बारे में शिल्पा ने big boss 18 से बताया था .शिल्पा शिरोडकर के माता-पिता की मृत्यु हो गयी जिसके बाद वह काफी मुश्किलों में थी जिसकी वजह से उनके पति भारत आने को राजी हुए! shilpa shirodkar ने गुणरत्न सदावर्ते को बताया था की अगर उनके पति भारत न आते तो आज वो अपने करियर में बहुत आगे पहुच चुके होते .
shilpa shirodkar movie list :शिल्पा शिरोडकर मूवी लिस्ट
कुछ प्रमुख फ़िल्में
आँखे (1993)
गोपी किशन (1994 )
खुदा गवाह (1992 )
पहचान (1993 )
बेवफा सनम(1995 )
मृत्यु दंड (1997 )
गन्स ऑफ बनारस (2020)
Shilpa shirodkar family :शिल्पा शिरोडकर परिवार

शिल्पा शिरोडकर की फॅमिली में उनकी बहन नम्रिता शिरोडकर और महेश बाबू उनके बहनोई है .शिल्पा की शादी 2000 में ब्रिटिश बैंकर अपरेश रंजीत से हुई थी .शिल्पा और रंजीत के एक बेटी है जिसका नाम अनुष्का है . शिल्पा एक अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया नम्रिता शिरोडकर की बहन है तथा प्रसिध्द मराठी अभिनेत्री मीनाक्षी शिरोडकर की पोती है >
Shilpa Shirodkar shot dead:शिल्पा शिरोडकर की गोली लगने से मृत्यु
हाल ही में शिल्पा शिरोडकर अपनी मौत की ख़बर को लेकर चर्चा में आगयी है ,उन्होंने हाल ही में एक किस्सा शेयर किया है जिसे सुनकर सब चौक गये है .उन्होंने बताया की साल 1995 में फिल्म रघुवीर की शूटिंग क्र रही थी तब उनके बारे में एक अफवाह फ़ैल गयी थी ,की उन्हें गोली लग गयी है ,और उनकी मौत हो गयी है !शिल्पा उस टाइम कुल्लू मनाली नमे शूटिंग क्र रही थी ,उनके साथ अभिनेता सुनील शेट्ठी भी थे!उस टाइम पै मोबाइल फोन सबके पास नही होते थे तब उनके पिता ने होटल में बार बार फोन किया था !
शिल्पा ने बताया की जब वो होटल के कमरे में पहुची तब उन्हें लगभग 25 मिस्ड कॉल मिली.उनके परिवार वाले घबरा गये थे ,अखबारों की हेडलाइन में यह खबर छपी थी की “शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है .उन्होंने आगे कहा की जब वह शूटिंग में थी तब उन्हें लोग शक की निगाहों से देखते थे ,उस खबर के बाद उन्हें यकींन नही हो रहा था की वह जिन्दा है , खबर फ़ैलने के बाद उन्हें पता चला की यह उनके नई फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा है !
फिल्म के निर्माताओं ने जानबूझ के यह खबर फैलाई थी ,जिससे फिल्म को सुर्खियोमें लाया जा सके .
जब शिल्पा शिरोडकर को इस बारे में बताया गया, तो वह हैरान हो गई. उन्होंने कहा कि उस समय पर पीआर या प्रमोशन की टीम जैसी कोई चीजें नहीं होती थी और न ही किसी से प्रमोशन की अनुमति ली जाती थी. उन्हें इस प्रचार करने के ट्रिक के बारे में सबसे आखिरी में पता चला. उस झूठी खबर के बाद फिल्म ‘रघुवीर’ सिनेमाघरों में अच्छी चली, इसलिए शिल्पा ज्यादा नाराज नहीं हुई. शिल्पा शिरोडकर जल्द ही तमिल की अलौकिक थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ में एक अलग अंदाज में वापसी करने जा रही हैं, जिसमें उनके साथ सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार होंगे.