Saiyaraa movie :2025 की ब्लाकबस्टर मूवी

saiyaraa movie
saiyaraa movie

Saiyaraa movie :saiyaraa movie इस साल 2025 की दूसरी ब्लाकबस्टर movie है

saiyaraa movie के स्टार अहान पाण्डेय और अनीत पड्डा की जोड़ी ने पहले दिन में तोड़ दिए रिकोर्ड और करोडो की कमाई की .अहान पाण्डेय और अनीत पड्डा स्टारर movie सिनेमा घरो में रिलीज हो चुकी है .इस फिल्म को लेकर सोशल मिडिया में तहलका मचा है और काफी चर्चा हो रही है .यह movie एक लव स्टोरी फिल्म है .जो ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है .

इस movie ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन का एक रिकार्ड अपने नाम का लिया है .रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने तगड़ा कलेक्कशन कर लिया है! आईये अब हम जानते है इस movie के स्टार ,को स्टार डायरेक्टर ,बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ,

फिल्म -saiyaraa

डायरेक्टर -मोहित सूरी

लेखक -रोहन शंकर और संकल्प सदानाह

निर्माता -आदित्य चोपड़ा और अक्षय विधानी

रिलीज -18 जुलाई 2025

एक्टर्स -अहान पाण्डेय ,अनीत पड्डा ,गीता अग्रवाल शर्मा ,राजेश कुमार , वरुण बडोला

Saiyaraa movie बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :

मोहित सूरी की लेटेस्ट movie saiyaraa ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री मारी है .अहान पाण्डेय और अनीत पड्डा की movie ने रविवार के दिन कमाई के मामले में धमाल मचा दी है .movie रिलीज के दो दिन में 50 लगभग करोड़ कमाने वाली इस movie ने तीसरे दिन ग़दर मचा दी .इस movie में भारी उछाल देखने को मिला.

तीसरे दिन सैयारा movie ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ का अनुमानित कारोबार कर लिया है . जो बीते दिनों की तुलना में सबसे जादा है .

ओपनिंग वीकेंड पर इस movie की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सुनामी देखने को मिली .

अहान और अनीत की सैयारा ने पहले दिन 20 करोड़ की ओपनिंग की है। इस कलेक्शन के साथ सैयारा इस साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर विक्की कौशल की छावा है जिसने 31 करोड़ के साथ खाता खोला था वहीं दूसरे नंबर पर सिकंदर है जिसने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इन दोनों फिल्मों के बाद तीसरे नंबर पर सैयारा ने 20 करोड़ के साथ अपनी जगह बनाई है। 

saiyaraa movie की खासियत :

‘saiyaraa movie ‘ को यशराज फिल्म्स जैसे प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस का समर्थन प्राप्त है। समीक्षकों की मानें तो फिल्म में कलाकारों की परफॉर्मेंस से लेकर इसकी कहानी तक हर पहलू ने दिल जीता है। ‘एक विलेन’ और ‘आशिकी 2’ जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक मोहित सूरी ने एक बार फिर इमोशन्स, म्यूजिक और लव स्टोरी को बेहतरीन अंदाज में लोगों के सामने परोसा है।

मोहित सूरी, जो आशिकी 2, एक विलेन और कलंक जैसी इमोशनल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने सैयारा में भी अपनी खास शैली का जादू बिखेरा है। उनका इमोशनल डायरेक्शन और सिनेमाई विज़न इस फिल्म को एक यादगार अनुभव बनाता है। हालांकि, कुछ दृश्य थोड़े लंबे और सेकेंड हाफ में कहानी प्रेडिक्टेबल लगती है, फिर भी सूरी का टच इसे खास बनाए रखता है।

saiyaraa movie कलेक्शन ग्राफ :

  • पहला दिन -22 करोड़
  • दूसरा दिन 26.25 करोड़
  • तीसरा दिन 35 करोड़
  • टोटल कलेक्शन -83.25 करोड़

फिल्म की कहानी :

‘सैयारा’ एक इमोशनल लव स्टोरी movie है .इस movie में दो टूटे हुए दिल एक दूसरे की आवाज बनते है. फिल्म की हेरोइन वाणी बत्रा (अनीत पड्डा)को कवितायें लिखना बहुत पसंद है . वह अपनी यह पसंद दुनिया से छुपा के रखती है .उसकी शादी होने वाली रहती है ,पर शादी के दिन उसका मंगेतर उसको छोड़ के चला जाता है जिसके कारन और कवितायेँ लिखना छोड़ देती है .छः महीने बाद वाणी को एक पत्रकार की नौकरी मिल जाती है .जहां उसकी मुलाकात कृष कपूर (अहान पाण्डेय )से होती है .कृष कपूर सिंगर बनने की कोशिश में लगा एक गुस्सैल और अकेला लड़का है .

कृष कपूर वाणी की एक पुरानी कविता पड़ता है और उस पर गाना लिखने को कहता है .काम के दौरान दोनों एक दूसरे के पास आने लगते है और एक अनकहा रिश्ता बनने लगता है .इस प्यार में कई उलझाने है . क्या इनका रिश्ता इस सभी मुश्किलों से गुजर पायेगा . इस movie के यही सवाल है !

ओटीटी पर रिलीज :

यह movie 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है , डिजिटल रिलीज की अभी कोई तारीख नही बताई गयी है ,लेकिन यह कन्फर्म हो चुका है की नेटफ्लिक्स पर यह movie स्ट्रीम की जाएगी .थियेटर में रिलीज के बाद ही प्रोडक्शन टीम ने यह जानकारी दी की,थिएटर में रिलीज के बाद ही इसे नेटफ्लिक्स में रिलीज किया जायेगा .इस जानकारी से उन दर्शकों को ख़ुशी हुई जो थिएटर में movie नही देख पाए थे .

गेम चेंजर मूवी

मोहित सूरी बायोग्राफी और फिल्म लिस्ट :

mohit suri
mohit suri

Leave a comment