नैनो बनाना(Naino Banana) :

कुछ समय पहले तक लोग अपनी सेल्फी को Studio Ghibli के कैरेक्टर में बदल रहे थे जिसे GPT-4o के द्वारा बनाया जा रहा था। उसी की तरह अब एक नया AI Nano Banana Trend आया है। यह बाकी सभी से बहुत अलग है क्योंकि इसमें तस्वीरें केवल कार्टून स्टाइल में नहीं बदलतीं बल्कि सीधे एक हाइपर रियलिस्टिक 3D मिनी फिगरीन में बदल जाती हैं। इनमें नीचे पारदर्शी एक्रेलिक बेस और साथ में असली खिलौनों जैसी पैकेजिंग होती है। देखने वालों को लगता है मानो यह फोटो किसी खिलौना दुकान से खरीदी गई हो। जिसकी वजह से लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
क्या है नैनो बनाना(Naino Banana) :
Nano Banana AI Trend एक नया क्रिएशन टूल है जो इस टाइम पै बहुत वायरल है और जो फोटो को कलेक्टिबल स्टाइल मिनी फिगरीन में बदल देता है। इसमें लोग अपनी फोटो , सेलिब्रिटी की फोटो या पालतू जानवर तक को बदलकर मिनी खिलौना बना रहे हैं।
इसमें सिर्फ चेहरा ही नहीं बल्कि पूरा सेटअप बनाया जाता है। जैसे फिगरीन को एक कंप्यूटर डेस्क पर रखा जाता है उसके पास पारदर्शी एक्रेलिक बेस होता है और साथ में खिलौनों जैसी पैकेजिंग दिखाई जाती है। ये सब इतना असली लगता है कि फोटो को देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि यह AI से बना है।
नैनो बनाना(Naino Banana) कैसे काम करता है :

नैनो बनाना Google की रिसर्च विंग DeepMind का एक नया AI मॉडल है जिसे अगस्त में लॉन्च किया गया है। यह टूल Google Gemini और Google AI Studio पर उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल बेहद आसान है।लोग इसे आसानी से यूज कर सकते है |
नैनो बनाना मॉडल की सबसे बड़ी खासियत इसकी कंसिस्टेंसी है । अक्सर देखा गया है की AI टूल्स बार-बार एडिट करने पर चेहरे या बॉडी डिटेल बिगाड़ देते हैं लेकिन Nano Banana बार-बार एडिट करने पर भी वही चेहरा और फीचर्स बनाए रखता है। इसमें मल्टी-टर्न एडिटिंग की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही, Google ने इसमें SynthID वॉटरमार्किंग दी है। यह AI जनरेटेड कंटेंट पर एक दिखने वाला और एक अदृश्य वॉटरमार्क लगाता है। इससे पारदर्शिता बनी रहती है और लोग निश्चिंत होकर अपनी बनायी हुई फोटो को ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :
oppo f31सीरीज का प्राइस कितना है?15 सितम्बर को लॉन्च होने की संभावना है जाने कीमत |फीचर |…
नैनो बनाना(Naino Banana) क्यों हुआ इतना Viral?

- यह क्यूट और शेयर करने लायक विज़ुअल्स – Nano Banana फिगर छोटे, शाइनी और खिलौनों जैसे होते हैं।
- इसे हर कोई बना सकता है – इसे बनाने के लिए किसी खास स्किल की ज़रूरत नहीं होती । बस फोटो डालनी पड़ती है और प्रॉम्प्ट देना पड़ता है ।
- इसे बड़े अकाउंट्स ने अपनाया – पॉलिटिशियन से लेकर क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स तक ने अपने Nano Bananas शेयर किए।
- सोशल मीडिया इफेक्ट – TikTok, Instagram Reels और YouTube Shorts पर वायरल होने से नैनो बनाना फटाफट मेनस्ट्रीम में आ गया।
क्यों खास है Nano Banana Trend?
- ये सिर्फ AI आर्ट नहीं, बल्कियह एक पापुलर कल्चर ट्रेंड बन चुका है।
- नैनो बनाना के साथ कोई भी बिना पैसे खर्च किए कलेक्टिबल-स्टाइल फोटो आसानी से बना सकता है
- सेल्फी, पेट्स, फ्रेंड्स या फेमस कैरेक्टर्स,अपनी खुद की फोटो – हर किसी को Nano Banana में आसानी से बदला जा सकता है।
Apple iPhone 17 Pro Max: यकीन मानिए, आपने ऐसा कुछ नहीं देखा होगा।
Nano Banana 3D Figurine,फ्री में कैसे बनाएं?
Step 1:सबसे पहले Google AI Studio खोलें
- Gemini ऐप या वेबसाइट के ज़रिए इसे एक्सेस कर सकते हैं।
Step 2: फिर Photo + Prompt या सिर्फ Prompt चुनें
- Photo + Prompt बेहतर रिज़ल्ट देता है।
- एक फोटो अपलोड करें और साथ में प्रॉम्प्ट लिखें।
Step 3:एक Official Prompt लिखें
Create a 1/7 scale commercialized figurine of the characters in the picture, in a realistic style, in a real environment. The figurine is placed on a computer desk. The figurine has a round transparent acrylic base, with no text on the base. The content on the computer screen is a 3D modelling process of this figurine. Next to the computer screen is a toy packaging box, designed in a style reminiscent of high-quality collectible figures, printed with original artwork. The packaging features two-dimensional flat illustrations.”
Vivo V60: स्टाइल और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बो
Step 4: फिर Generate → Review → Improve क्लिक करे
- पहले Generate पर क्लिक करें।
- फिरअगर चेहरा या पोज़ पसंद नहीं आया, तो प्रॉम्प्ट बदलकर फिर से नए प्रॉम्प्ट लिखे ।
- कुछ सेकंड्स में नया वर्ज़न तैयार हो जाएगा।