क्या ‘हनुमान’ जैसा जादू चला पाए तेजा सज्जा? पढ़ें ‘मिराई’ का पूरा रिव्यू|Mirai Review|

मिराई का रिव्यू (Mirai Review):

मिराई का रिव्यू
मिराई का रिव्यू

दर्शकों को तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ का बेसब्री से इंतजार था “हनुमान ” से देशभर में अपनी दमदार पहचान बनाने वाले तेजा सज्जा एक बार फिर ‘मिराई’ से सबका दिल जीतने आ गए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ‘मिराई’ क्यों देखनी चाहिए…

तेजा सज्जा की फिल्म पौराणिक कथाओं और आधुनिक एक्शन से भरपूर है . शानदार VFX, दमदार अभिनय और रोमांचक कहानी इसे बड़े पर्दे पर देखने लायक अनुभव बनाते हैं

Mirai Movie Review:

तेजा सज्जा की नई फिल्म ‘मिराय’ 12 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ‘हनुमान’ जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद तेजा एक बार फिर सुपरहीरो अवतार में नजर आ रहे हैं. यह फैंटेसी एडवेंचर मूवी भारतीय संस्कृति, धर्म और मिथकों को आधुनिक स्टोरीटेलिंग के साथ जोड़ती है. डायरेक्टर कार्तिक गट्टामनेनी ने कम बजट में बड़ा स्पेक्टेकल क्रिएट किया है, जो दर्शकों को रोमांचित कर देगा.

Mirai Movie की कहानी :

मिराई का रिव्यू
मिराई का रिव्यू

फिल्म की कहानी हैदराबाद के एक अनाथ लड़के वेधा प्रजापति (तेजा सज्जा) के इर्द-गिर्द घूमती है. वेधा को पता चलता है कि वह एक स्पेशल योद्धा है, जिसका काम राजा अशोक के नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा करना है. ये ग्रंथ किसी भी इंसान को देवता बना सकते हैं.

वेधा की मां रेया सरन (अंबिका) जन्म के बाद उसे छोड़कर चली जाती है, फिर वह अपनी जिंदगी की कहानी खुद लिखता है. फिल्म में ‘मिराई’ भगवान राम के त्रेता युग में गढ़ा गया एक दिव्य अस्त्र की अवधारणा,है जो कहानी में गहराई और गंभीरता जोड़ती है, और इसे शाश्वत पौराणिक जड़ों से भी जोड़ती है. कार्तिक घट्टामनेनी और मणिबाबू करनम द्वारा लिखित यह कहानी भावनात्मक और गहन क्षणों और रोमांचक एक्शन के बीच सहजता से आगे बढ़ती है, और दर्शकों को बांध के रखती है |

खतरनाक विलेन महाबीर लामा (मांचू मनोज) इन ग्रंथों को हासिल करने के लिए बहुत बेताब रहता है जिससे वह , अमर हो सके. महाबीर अपने काले जादू का इस्तेमाल करता है और पूरी दुनिया को तबाह करने की साजिश रचता है. वेधा को अपनी किस्मत से बहुत जूझना पड़ता है, जिसमें विब्हा (रितिका नायक) और उसकी मां (श्रिया सरन) जैसे कैरेक्टर्स उसकी मदद करते हैं. स्टोरी में रामायण और सनातन धर्म के रेफरेंसेज हैं, जो संसकृति को दर्शाते है , लेकिन रनटाइम 2 घंटे 50 मिनट का थोड़ा लंबा लगता है, खासकर पहले हाफ में.

तेजा सज्जा का परफॉर्मेंस फिल्म का हाइलाइट है. ‘हनुमान’ के बाद वह इस फिल्म में फिर से कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश दिखे. कैजुअल लड़के से योद्धा बनने का सफ़र बिल्कुल सत्य लगता है. एक्शन सीक्वेंस, इमोशनल सीन और इंटरवल ब्लॉक में उनकी फायरी एक्टिंग कमाल की है. दर्शक उन्हें चीयर करते नजर आएंगे. मांचू मनोज ने विलेन के रोल में धमाल मचा दिया है लेकिन कुछ जगहों पर उनकी इंटेंसिटी कमजोर पड़ जाती है. श्रिया सरन का इमोशनल रोल टचिंग है, जबकि रितिका नायक और जगपति बाबू जैसे सपोर्टिंग कास्ट ने अच्छा साथ दिया. ओवरऑल, एक्टर्स ने स्टोरी को मजबूत बनाया.

Mirai Movie का विजुअल्स बड़े स्क्रीन पर देखने लायक:

मिराई का रिव्यू
मिराई का रिव्यू

फिल्म की VFX और सिनेमेटोग्राफी कमाल की हैं. फिल्म के ट्रेन फाइट और क्लाइमेक्स के विजुअल्स बड़े स्क्रीन पर देखने लायक हैं. बैकग्राउंड का म्यूजिक भी नया और इम्पैक्टफुल है, जो सीन को और पावरफुल बनाता है. डायलॉग्स भी लोगो को इंस्पायर करते हैं और भारतीय वैल्यूज पर फोकस करते हैं. लेकिन विलेन का कैरेक्टर थोड़ा कमजोर पड गया है , जो कहानी को और ख़ास बना सकता था . ट्विटर रिव्यूज में फैंस इसे बड़े स्क्रीन पर देखने के लिए कह रह है . इंटरवल और पोस्ट-इंटरवल फाइट्स को गूजबंप्स देने वाला कहा जा रहा है. कुछ ने स्टोरी को पासेबल बताया है , लेकिन VFX की तारीफ भी की है |

ये भी पढ़ें :

तनुश्री दत्ता :रोती बिलखती तनुश्री दत्ता ने शेयर किया विडियो ,लगायी मदद कि गुहार

Shilpa Shirodkar Biography:Age,husband name,movie,family

40 की उम्र में 25 वाली एनर्जी, शिल्पा शेट्टी का फिटनेस फंडा जो हर कोई अपना सकता है

वॉर 2 कब रिलीज होगी,जाने रिलीज डेट ,रिव्यू , फिल्म के कलाकार ,

bigg boss 19 के कंटेस्टेंट के नाम हुए फ़ाइनल,सलमान खान के शो में मचेगा धमाल


Mirai Movie संवाद, संगीत और संपादन का संयोजन

Mirai Movie के संवाद बहुत ही प्रभावी और अर्थपूर्ण हैं . मिराई फिल्म पौराणिक ज्ञान से भरी हुई है ,फिर भी आधुनिक दर्शकों के लिए प्रासंगिक और शक्तिशाली हैं. गौरा हरि का संगीत फिल्म की खूबसूरती को बढ़ाता है – यह युद्ध के दृश्यों में जोश भरता है और भावनात्मक पलों में सुकून देता है. श्रीकर प्रसाद का संपादन कहानी को आगे बढ़ाता है और फ़िल्म लगातार आकर्षक बनी रहती है.

Leave a comment