हरमनप्रीत कौर ने मारे शतक : रचा इतिहास,बनाया बेजोड़ रिकॉर्ड

हरमनप्रीत कौर शतक
हरमनप्रीत कौर शतक

हरमनप्रीत कौर शतक :

 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में एतिहासिक शतक जमाया। उन्होंने रिकॉर्ड बुक को हिला दिया । यह हरमनप्रीत कौर की सातवाँ वनडे शतक है .हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे महिला वनडे मैच में 84 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली है ।धरती पर तीसरा शतक था। वह इंग्लैंड की धरती पर तीन शतक लगाने वाली पहली विदेशी खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ मिताली राज और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया, इन दोनों ने इंग्लैंड में दो-दो वनडे शतक लगाए हैं।

हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड में 1,000 वनडे रन बनाने वाली मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय महिला खिलाडी बनकर इतिहास रचा। उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए 30 मैचों में तीन शतक और पाँच अर्धशतक लगाए हैं।

इन छः बल्लेबाज़ ने—बेलिंडा क्लार्क, करेन रोल्टन, मिताली राज, डेबी हॉकले, चार्लोट एडवर्ड्स और हरमनप्रीत कौर ने घर से बाहर किसी दूसरे देश में 1,000 से ज़्यादा वनडे रन बनाए हैं।

रमनप्रीत कौर ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जून 2024 को अपना शतक जड़ा था। हरमनप्रीत नाबाद 103 रन की पारी के बाद 16 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक लगा पाईं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 17 और दूसरे मैच में 7 रन बनाए थे। 36 वर्षीय हरमनप्रीत ने 149वें मैच और 129वीं पारी में 4000 रनों का आंकड़ा पार किया।

हरमनप्रीत कौर शतक
हरमनप्रीत कौर शतक

मिताली राज को छोड़ा पीछे:

रमनप्रीत कौर शतक के लिए इस पारी के दौरान 82 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय महिला का दूसरा सबसे तेज शतक है. हरमनप्रीत कौर से तेज शतक केवल स्मृति मंधाना ने इस साल आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में 70 गेंदों में लगाया था.
हालांकि, हरमन कौर, स्मृति मंधाना का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं, लेकिन उन्होंने मिताली राज की बराबरी कर ली है. यह हरमन कौर के वनडे करियर का 7वां शतक था. मिताली ने जहां 7 शतक लगाने के लिए 232 मैच खेले, वहीं हरमनप्रीत ने यह शतक 149 मैचों में हासिल कर लिया है, यानी वह कम मैचों में 7 शतक लगाकर पूर्व कप्तान मिताली राज से आगे निकल गईं हैं.

हरमनप्रीत कौर जीवन परिचय :

हरमनप्रीत कौर शतक
हरमनप्रीत कौर शतक
नाम (name )हरमनप्रीत कौर भुल्लार
निक नेम (Nick Name)हरमन
पूरा नाम (Full name)हरमनप्रीत कौर भुल्लार
जन्मतिथि (Birthday date)8 मार्च 1989  (बुधवार)
जन्म स्थान( Birth place)भारत ,पंजाब, मोगा
उम्र ( Age)2025 के मुताबिक 36 साल
राशि मीन राशि
राष्टीयता (Nationality)भारतीय
पेशा (Occupation)भारतीय महिला क्रिकेटर बल्लेबाज
गृहनगर (Home Town)पंजाब, मोगा
धर्म (Religion)सिख
एजुकेशनल योग्यता( Education Qualifications)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति( Married Status)अविवाहित
पहला अंतरराष्ट्रीय मैच7 मार्च 2009 को पाकिस्तान के खिलाफ
शौक (Hobby)ड्राइविंग करना और संगीत सुनना
कुल संपत्ति23 करोड़ के लगभग
पिता का नामहरमंदिर सिंह भुल्लर
माता का नामसतविंदर कौर
भाई का नामगुरजिंदर भुल्लर एवं राजविमदर भुल्लर
बहन का नामहेमजीत कौर
पति का नामअविवाहि

विम्बलडन 2025 विमेंस विजेता

महिला वनडे क्रिकेट में भारत के लिये सर्वाधिक रन:

  •  मिताली राज – 7805 रन (211 पारी)
  •     स्मृति मंधाना – 4588 रन (105 पारी)
  •     हरमनप्रीत कौर – 4000* (129 पारी)
  •     अंजुम चोपड़ा – 2856 (112 पारी)
  •     दीप्ति शर्मा – 2300 (91 पारी)

स्मृति मंधाना :

वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना ने हासिल किया है . वह 105 वनडे मैचों में 11 शतक लगा चुकी हैं. लिस्ट में अब हरमनप्रीत कौर और मिताली राज सात-सात शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

भारत की तरफ से क्रान्ति गौड़ :

लैंब ने 81 गेंदों में 68 रन बनाए, ब्रंट ने 105 गेंदों में 11 चौकों के साथ 98 रन की पारी खेली। इनके अलावा एलिस रिचर्ड्स ने 44, जबकि सोफिया डंकले ने 34 रन बनाए, लेकिन टीम को नही जिता पाए . भारत की ओर से क्रांति गौड़ ने 52 गेंदों में सर्वाधिक छह विकेट अपने नाम किए, जबकि श्री चरणी ने दो विकेट झटके। इनके अलावा दीप्ति शर्मा को एक विकेट हाथ लगा।

Leave a comment