वॉर 2:

वॉर 2 movie को लेकर कई तरह की बातें हो रही है और अब फिल्म का रिव्यू भी गया है रिलीज डेट भी सामने भी सामने आगयी है !!यह भी जानकारी मिल गई है कि वॉर 2 किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी,
स्पाई यूनिवर्स की मच अवेटेद फिल्म है वार 2 , बहुत ही जल्दी दुनिया भर के थियेटरों में रिलीज होने वाली है ,फिल्म को लेकर लोंगो में बहुत एक्साइटमेंट हैं !जबरजस्त तरीके से फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है !जैसे -जैसे वॉर 2 फिल्म की रिलीज पास आ रही है, , फिल्म को लेकर लोंगो में क्रेज भी बढ़ता जा रहा है !
इसके पहले वॉर फिल्म आई थी जो सुपर हिट थी , लोगो को बहुत पसंद आई थी , अब वॉर 2 के लिए भी लोग कयास लगा रहे है की वॉर की तरह ये भी जबरजस्त होगी !वॉर 2 को लेकर लोंगो की उम्मीद भी बढ़ चुकी है !वॉर 2 को लकर सोशल मीडिया में भी कई तरह की बातें हो रही है !इसी बीच अब यह भी जानकारी मिली है की वॉर 2 किस OTT प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी !
कब होगी रिलीज :

अयान मुखर्जी के निर्देशन में वॉर 2 फिल्म बनी है !फिल्म में ऋतिक रोशन , कियारा अडवाणी और जूनियर फिल्म के लीड रोल में है !वॉर 2 के टेलर के आने के बाद दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तेजार है !उनके लिए फिल्म का इन्तेजार कर पाना मुश्किल हो रहा है !
वॉर 2 के टेलर में रोमांस , एक्शन ,थ्रिलर ,और फिल्म का म्यूजिक बहुत ही जबरजस्त है !ट्रेलर देख कर यह कयास क्लागाये जा रहे की वॉर 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सार रिकार्ड तोड़ने वाली है !वॉर 2 फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही है !अब यह भी पता चल रहा है की अब यह OTT पर कब रिलीज होगी !
फिल्म थिएटरों में रिलीज होने के 10-11 हफ्तों बाद अमेजन पर पर रिलीज की जायेगी, इसके हिसाब से देखा जाए तो ये 15 नवंबर तक ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज की जा सकती है !
वॉर 2 की कहानी :
फिल्म की कहानी वहा से शुरू होती है, जहां पिछली फिल्म ‘वॉर’ की कहानी खत्म हुई थी। भारतीय सेना का पूर्व मेजर और खुफिया एजेंट कबीर (ऋतिक रोशन) भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ से नाता दिया है !अब वह एक खूंखार कातिल बन गया है। वह अपने बॉस कर्नल लूथरा (आशुतोष राणा) के आदेश पर कली (देश के दुश्मनों का अंतर्राष्ट्रीय संगठन) में एंट्री पाने के लिए इंटरनेशनल किलर बनने का नाटक कर रहा है।
कली के प्रति अपनी ईमानदारी दिखाने के लिए कबीर को कर्नल लूथरा की हत्या करनी पड़ी थी ! लूथरा की बेटी और कबीर की एक्स गर्लफ्रेंड विंग कमांडर काव्या लूथरा (कियारा आडवाणी) है वह अपने बाप की हत्या का बदला लेने के लिए रॉ ज्वॉइन कर लेती है। रॉ की कमान अब विक्रम कौल (अनिल कपूर) के हाथ में है।
वॉर फिल्म में जहां कबीर को पकड़ने के लिए खालिद हुसैनी (टाइगर श्रॉफ) को कहा गया था, वहीं वॉर 2 में रॉ की ओर से यह जिम्मेदारी स्पेशल यूनिट ऑफिसर विक्रम (जूनियर एनटीआर) को दी गई है। विक्रम और कबीर का एक दूसरे को काफी पहले से जानते है , जिसके चलते उनकी यह वॉर उनके लिए बेहद खास है। फिल्म में कबीर की वॉर फिल्म की लवर नैना साहनी (वाणी कपूर) की बेटी रूही भी है, जिसे कबीर ने गोद ले लिया है!वॉर फिल्म की तरह यहां भी उसके दुश्मन उस तक पहुंचने के लिए रूही का इस्तेमाल करते हैं।
वॉर 2 का रिव्यू :
फिल्म ‘वॉर’ के निर्देशन का जिम्मा सिद्धार्थ आनंद के पास था। इसबार यह ‘ब्रह्मास्त्र’ फेम अयान मुखर्जी के पास है। हालांकि वह दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। फिल्म की कहानी के तमाम लूपहोल जोरदार एक्शन के बीच कंफ्यूजन पैदा कर देते हैं। फिल्म की शुरुआत में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के शानदार एक्शन देखने को मिलते है । दोनों के बीच मुठभेड़ भी देखने को मिलती है। फिल्म का इंटरवल में एक जोरदार ट्विस्ट है । दर्शक फिल्म से काफी कुछ उम्मीद लगा चुके होते हैं। लेकिन इंटरवल के बाद कबीर और विक्रम के आपस के रिश्ते की वजह से कहानी इतनी उलझ जाती है कि दर्शक कंफ्यूज हो जाते हैं।
वॉर 2 के कलाकार :
1- ऋतिक रोशन
2-अनिल कपूर
3-कियारा आडवाणी
4-N T रामा राव
5- आशुतोष राणा
6-दिशिता सेहगल
7-वरुण बडोला
8-K. C. शंकर