वापस लौटे पुतिन,नही हुआ कोई समझौता

वापस लौटे पुतिन
वापस लौटे पुतिन

वापस लौटे पुतिन:

अलास्का में ट्रम्प और पुतिन की एतिहासिक भेंट हुई !जिसमे पुतिन विजयी होकर रूस लौट गये है !सन 1867 में रूस ने पैसे की तंगी में आकर अलास्का , अमेरिका को बेच दिया था !लेकिन 2025 में भू-राजनीतिक मुकाबले में पुतिन अलास्का से विजयी होकर लौट गये है !

अलास्का में ट्रम्प और पुतिन की मुलाक़ात :

पूरी दुनिया की निगाहें अलास्का में बहुप्रतीक्षित इस बैठक में टिकी हुई ही !जिसका नतीजा अब सामने आज्ञा है ,रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने साफ़ कर दिया है की युक्रेन के साथ रूस का युद्ध जारी रहेगा !अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प कोई भी ठोस समझौता कराने में असमर्थ रहे !!बैठक की शुरुआत बहुत ही गर्म जोशी से हुई थी , ट्रम्प और पुतिन दोनों एक ही बुलेटप्रूफ निमोजिन में बैठे थे ! दोनों एक दूसरे से मुस्कुरा के हाह मिला के मिले , परन्तु इस मुलाकात का कोई असर बैठक के नतीजे में नही मिला !

वापस लौटे पुतिन
वापस लौटे पुतिन

उनके बीच यूक्रेन जंग समाप्त करने पर करीब 3 घंटे मीटिंग हुई। इसके बाद दोनों नेताओं ने सिर्फ 12 मिनट की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दोनों ने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ट्रम्प ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी बैठक बहुत सकारात्मक रही है । हमने कई बिंदुओं पर अपनी सहमति जताई है , लेकिन हमारे एबीच कोई ठोस डील नहीं हुई। कोई समझौता तभी होगा जब वह अंतिम रूप लेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस बैठक को 10 में से 10 नंबर दिए है और पुतिन ने कहा कि उनके लिए रूस की सुरक्षा सबसे जरूरी है। उन्होंने अपनी अगली मीटिंग को मॉस्को में करने का सुझाव भी दिया। अपनी बात कहने के बाद दोनों नेता मंच से तुरंत चले गए।

पुतिन ने शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रम्प के साथ अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का समापन ,डोनाल्ड ट्रम्प को मॉस्को में आगे की वार्ता के लिए आमंत्रित करके किया था।

ये भी पढ़ें : भारत पर ट्रम्प का टैरिफ वार

पुतिन ने ट्रम्प से कहा , अगली बार मास्को में।’

ट्रम्प ने स्वीकार करते हुए कहा, “यह एक दिलचस्प सुझाव है। इस पर मुझे थोड़ी आलोचना झेलनी पड़ेगी, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा हो सकता है।”

ट्रम्प ने कहा कि रूसी तेल खरीदारों पर टैरिफ लगाने के बारे में मई 2 से 3 हप्तों में सोचूंगा !

वापस लौटे पुतिन
वापस लौटे पुतिन

अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक के बाद ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज से कहा की , “आज जो कुछ भी हुआ है उसके कारण मुझे लगता है कि मुझे अब इसके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है।”

उन्होंने कहा की अब मुझे शायद दो या तीन हफ़्ते या कुछ समय बाद इस बारे में सोचना पड सकता है , लेकिन हमें अभी इस बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है।उन्होंने आगे कहा की , मुझे लगता है, आप जानते हैं की हमारी बैठक बहुत अच्छी रही।

बैठक के बाद ट्रम्प और जेलेंस्की की फ़ोन पर बात :

अलास्का में रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को फोन करके पुतिन के साथ हुई शनिवार को बैठक के बारे में बताया और जेलेंस्की को तुरंत अमेरिका आने के लिए भी कहा !आपको बता दें की जेलेंस्की का पिछला अमेरिका का दौरा बहुत खराब था , वह बैठक को बीच में ही छोड़ कर चले गये थे !सूत्रों के हवाले से खबर है की जेलेंस्की जल्द ही वाशिंगटन का दौरा कर सकते है !

खबर है की जेलेंस्की 18 अगस्त को ही अमेरिका जायेंगे , मना जा रहा है की इस यात्रा का उद्देश्य युक्रेन युद्ध , अमेरिका का सहयोग और रूस पर दवाब बनाने की रणनीति है !ट्रम्प और ओउतीं की आज अलास्का में मुलाकात हुई है लेकिन इस बैठक में कोई ठोस समझौता नही हुआ !

युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खा है की वह रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए रचनात्मक सहयोग के लिए तैयार है !उन्होंने इसकी भी जानकारी दी है की वह अगले हप्ते डोनाल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर वाशिंगटन की यात्रा कर सकते है .सोमवार को जेलेंस्की ट्रम्प से मिलेंगे !रूस और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए ट्रम्प और पुतिन के बीच अलास्का में हुई बैठक बेनतीजा रही !


Leave a comment