राघव चड्ढा नेट वर्थ,जाने राघव की सम्पत्ति ,परिणिति या राघव कौन है ज्यादा अमीर ….

राघव चड्ढा नेट वर्थ:

राघव चड्ढा नेट वर्थ
राघव चड्ढा नेट वर्थ

परिणिति और राघव की शादी को डेढ़ साल हो गये, आज हम जानेगें की राघव और परिणिति की कुल संपत्ति कितनी है !

राघव चड्ढा :

राघव चड्ढा राज्यसभा सांसद है और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है ,और पार्टी की पीएसी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रमुख सदस्य हैं। वे आम आदमी पार्टी के मुकदमेबाजी मामलों की देखरेख करते हैं और एक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं।

राघव चड्ढा का जन्म 11 नवंबर 1988 को मध्य दिल्ली में हुआ उनके माता पिता का नाम – अलका चड्ढा और सुनील चड्ढा है ! राघव चड्ढा भारतीय राजनीति में एक प्रभावशाली शख्सियत रहे हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत 2011 में इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के दौरान की थी जहाँ उनकी मुलाकात आंदोलन के नेता और आम आदमी पार्टी (आप) के भावी संस्थापक अरविंद केजरीवाल से हुई। इस मुलाकात के बाद राघव सार्वजनिक सेवा में सक्रिय रूप से शामिल हो गये !

राघव चड्ढा का निजी जीवन :

पूरा नाम राघव चड्ढा
जन्म तिथि 11 नवंबर 1988
जन्म स्थान दिल्ली, भारत
शिक्षा स्नातक
दल का नाम आम आदमी पार्टी
माता का नाम अलका चड्ढा
पिता का नाम सुनील चड्ढा
पेशा चार्टर्ड एकाउंटेंट और राजनीतिज्ञ
जीवनसाथीपरिणीति चोपड़ा
धर्म हिंदू
वेबसाइट www.raghavchadha.i
जीवनसाथी का पेशा अभिनेत्री

जल्द देंगे गुड न्यूज़ :

राघव चड्ढा नेट वर्थ
राघव चड्ढा नेट वर्थ

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा हाल में कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आए थे . कपिल शर्मा से बात के दौरान राघव ने अपने परिवार प्लानिंग के बारे में बताया .यह सुन परिणीति दंग रह गईं. एपिसोड में कपिल अपने शादी के बाद का एक किस्सा सुनाते हैं, कि कैसे उनकी मां ने उनकी पत्नी के घर में आते ही सीधे “पोते-पोती” की बात की थी . जिसे सुनकर राघव ने बड़े ही आराम से अपना एक्सप्लोसिव बयान दिया. राघव बोले, “देंगे, आपको देंगे… गुड न्यूज जल्दी देंगे

यह सुन कर परिणिति हैरान भी हुई और उनके चेहरे पर हंसी भी दिखाई दी . फिर कपिल ने आगे पूछा, “गुड न्यूज आ रही है क्या? लड्डू बनाने लगे क्या?”. राघव हंसते हुए जवाब देते हैं की, “देंगे (दे देंगे)… किसी न किसी समय.”

शनिवार को परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर” द ग्रेट इंडियन कपिल शो”की कुछ अपनी तस्वीरें शेयर कीं. जिसमे ये दोनों कपिल के साथ खूब मस्ती करते और दिल खोलकर हंसते हुए दिखाई दे रहे थे. एक तस्वीर में तो वे शादी के बाद के ट्रेडिशनल गेम, कटोरे में अंगूठी ढूंढ़ने वाला गेम भी खेलते दिखाई दी .इस तस्वीरें शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, “यह एपिसोड हमारे अंदर के पागलपन को बाहर ला रहा है! क्या आखिरी वाला आपका भी पसंदीदा है?

राघव चड्ढा की नेटवर्थ:

  • राघव चड्ढा की संपत्ति के बारे में बात करें तो डीएनए के मुताबि, 36 लाख रुपए का उनके पास एक घर हैं.
  • उनके पास एक कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर है.
  • वो 4.94 लाख रुपए के सोने और 6 लाख के अलग-अलग बॉन्ड और शेयर के भी मालिक हैं.
  • उनकी नेटवर्थ कुल 50 लाख रुपए बताई जाती है.

परिणिति चोपड़ा की नेटवर्थ :

परिणिति चोपड़ा नेटवर्थ
परिणिति चोपड़ा नेटवर्थ
  • परिणीति चोपड़ा के पास एक आलीशान बंगला है और उनके पास कई लग्जीरियस गाड़ियां हैं.
  • मसाला डॉट कॉम के मुताबिक उनका बांद्रा में उनका एक शानदार घर भी है जिसकी कीमत लगभग 22 करोड़ रुपए बताई जाती है.
  • उनकी कार कलेक्शन में 1.30 करोड़ की रेंज रोवर वोग, 43.19 लाख रुपए की ऑडी क्यू4 और 69.27 लाख रुपए की ऑडी क्यू7 शामिल है.
  • परिणीति चोपड़ा की नेटवर्थ 74 करोड़ रुपए है.

परिणिति चोपड़ा की नेटवर्थ राघव चड्ढा से जादा है , परिणिति जादा रईस है !

विराट कोहली नेटवर्थ

राघव चड्ढा सोशल मिडिया अकाउंट :

राघव अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजनीति से रिलेटेड फोटो तथा वीडियो शेयर करते हैं. राघव चड्ढा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3984 पोस्ट है और 2.5M  फॉलोअर्स है. उन्होंने अपने इंस्टा के बायो में लिखा है – मेंबर ऑफ पार्लियामेंट राज्यसभा, को-इंचार्ज ऑफ गुजरात, नेशनल स्पोक्सपर्सन, पीएसी मेंबर, नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर आप पार्टी, चार्टर्ड अकाउंटेंट

Leave a comment