
पीएम किसान 20 वीं किस्त कब आएगी?
किसानों के लिए राहत की खबर है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment) अब जल्द ही उनके बैंक खातों में आने वाली है. अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment Date) के लिए इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह राहत भरी अपडेट है. आइए जानते हैं किसान योजना की अगली किस्त के पैसे कब आएंगे?
ख़बरों के अनुसार, यह किस्त 18 या 19 जुलाई 2025 को किसानों के खाते में ट्रांसफर करने की सम्भावना है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है.
हर साल किसानों को 6,000 रुपये
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानो को साल में ₹6000 की मदद दी जाती है, जो बारी बारी से तीन किस्तों में किसानो के खाते में भेजी जाती है, अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर और दिसंबर से मार्च. पिछली किस्त (19वीं किस्त) पी.एम. मोदी जी ने 24 फरवरी 2025 को ट्रांसफर की थी, जो करीब 10 करोड़ किसानों के खाते में ₹22,000 करोड़ की राशि के तौर पर मिली थी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक आर्थिक सहारा है, जिससे वो खेती के साथ-साथ घर के खर्च भी चला सकें. समय समय पर किस्त मिलना किसानों की आजीविका के लिए जरूरी है, इसलिए जरूरी है कि सभी औपचारिकताएं सही समय पर पूरी हो जाएं. पीएम किसान 20 वीं किस्त कब आएगी?
2,000 रुपये की अगली किस्त पाने के लिए क्या करें?
अगर आप चाहते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये की 20वीं किस्त आ जाए, तो कुछ जरूरी काम तुरंत पूरे कर लें.
सबसे पहला काम e-KYC पूरा करना है, क्योंकि सरकार के अनुशार बिना ईकेवाईसी के किस्त नहीं भेजी जाएगी. eKYC आप वेबसाइट पर OTP के जरिए या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक तरीके से करा सकते हैं.
इसके बाद अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करें और यह ध्यान दें कि आपके बैंक डिटेल्स में कोई गलती न हो, जैसे IFSC कोड, अकाउंट नंबर आदि. बहुत बार पैसा सही समय पर भेज दिया जाता है पर गलत डिटेल्स की वजह से वह रुक जाता है. पीएम किसान 20 वीं किस्त कब आएगी?

आधार नंबर द्वारा पीएम किसान 2000 रुपये ऑनलाइन कैसे चेक करें?
कई बार किसानों का नाम बेनिफिशियरी लिस्ट से हट जाता है, जिससे किस्त नहीं मिल पाती है. लेकिन आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर ‘Beneficiary List’ में अपना नाम जरूर चेक करें. राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव सेलेक्ट करके आप देख सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.
पीएम किसान की 20वीं किस्त के लिए Farmer Registry भी जरूरी
अब सिर्फ पीएम किसान में रजिस्टर्ड होना बस काफी नहीं है. सरकार ने Farmer Registry को भी अनिवार्य कर दी है. इसके लिए आप अपने राज्य के पोर्टल पर या नजदीकी CSC सेंटर जाकर फार्म भर सकते हैं या ‘Farmer Registry App’ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
जल्दी करें जरूरी अपडेट
पीएम मोदी जी 18 जुलाई 2025 को बिहार के मोतिहारी जिले का दौरा करने वाले हैं और ऐसी संभावना है कि वहीं से 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं. यानी अब किसानों के पास सिर्फ दो दिन का ही समय बचा है. इसलिए अगर आपने अभी भी eKYC नहीं किया है और बैंक डिटेल्स या मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किए हैं, तो तुरंत इन सब को अपडेट करवा लें ताकि ₹2000 की राशि आपके खाते में समय पर पहुंच जाए.
पीएम किसान बैलेंस कैसे चेक करें?
Aadhaar Card से PM Kisan Status चेक करने की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है :
- सर्वप्रथम PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं .
- जिसके बाद आपके सामने इस पोर्टल का होमपेज आ जाएगा.
- इसके बाद आप नीचे FARMERS CORNER में स्क्रॉल करें.

- अब आपको “Know Your Status” मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक पेज और खुलेगा, यहाँ आप ऊपर दिए गए विकल्प Know Your Registration Number पर क्लिक कर दें.

अब एक और नया पेज खुलेगा जहाँ आपको 2 आप्शन दिखेंगे जिससे आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को जान सकते हैं:
- आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
अब नए पेज पर अपने आधार कार्ड नंबर को दर्ज करें, और इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा. इसके बाद, आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.

- नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड को भरें और ‘Get Data’ पर जाकर क्लिक कर दें।
- और अब आपकी स्क्रीन पर PM किसान इंस्टॉलमेंट की पूरी डिटेल्स आ जाएगी।
हेल्पलाइन
यदि आपको अपनी स्थिति में कोई त्रुटि दिखाई देती है, तो आप हेल्पलाइन नंबर: 155261 / 1800-115-526 पर संपर्क कर सकते हैं.
क़िस्त जारी होने की तिथियाँ
Installments की संख्या | जारी होने की तिथि |
1st Installment जारी होने की तिथि | 24 फरवरी 2019 |
2nd Installment जारी होने की तिथि | 02 मई 2019 |
3rd Installment जारी होने की तिथि | 01 नवंबर 2019 |
4th Installment जारी होने की तिथि | 04 अप्रैल 2020 |
5th Installment जारी होने की तिथि | 25 जून 2020 |
6th Installment जारी होने की तिथि | 09 अगस्त 2020 |
7th Installment जारी होने की तिथि | 25 दिसंबर 2020 |
8th Installment जारी होने की तिथि | 14 मई 2021 |
9th Installment जारी होने की तिथि | 10 अगस्त 2021 |
10th Installment जारी होने की तिथि | 01 जनवरी 2022 |
11th Installment जारी होने की तिथि | 01 जून 2022 |
12th Installment जारी होने की तिथि | 17 अक्टूबर 2022 |
13th Installment जारी होने की तिथि | 27 फरवरी 2023 |
14th Installment जारी होने की तिथि | 27 जुलाई 2023 |
15th Installment जारी होने की तिथि | 15 नवम्बर 2023 |
16th Installment जारी होने की तिथि | 28 फरवरी 2024 |
17th Installment जारी होने की तिथि | 18 जून 2024 |
18th Installment जारी होने की तिथि | 5 अक्टूबर 2024 |
19th Installment जारी होने की तिथि | 18 जनवरी 2025 |
पीएम किसान 20 वीं किस्त कब आएगी?