नरेंद्र मोदी का जन्म कब और कहाँ हुआ था?जाने प्रधान मंत्री जी के बारे में

नरेन्द्र मोदी जी:

नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर गावं के माध्यम परिवार में हुआ था नरेंद्र मोदी की लगाव शुरू से ही समाजसेवा और अध्यात्म में थी ! देश के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन होता है .उनके पिता दामोदर दस मूलचंद मोदी एक रेल्वे स्टेशन पर चाय की दुकान चलाते थे .उनकी माता हीराबेन मोदी एक गृहणी थी .बचपन से ही मोदी जी ने जीवन के कठोर समय को देखा. पिता की मदद के लिए वो भी चाय की दुकान में जाते थे .इसी दौरान गरीबी और संघर्ष को करीब से समझा था . इन सब के कारन उनके व्यक्तित्व को आकार मिला

इसी वजह से लोग उनके जीवन के बारे में जानने के लिए इंटरनेट में ढूढ़ रहे हैं. आज हम बात करते है इस आर्टिकल में है कि जब पीएम मोदी ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी और उसके बाद के बाद घर छोड़ा और फिर वो तीन साल कहा रहे के . इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि कैसे उन्होंने उन तीन वर्षों में प्रकृति, शिक्षा और अध्यात्म को आत्मसात किया.

कौनसी उम्र में प्रधान मंत्री मोदी जी ने घर छोड़ा था :

प्नरधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में हुआ था. एक मध्य वर्गीय परिवार में पैदा हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का लगाव शुरू से ही समाजसेवा और अध्यात्म में थी. 1967 के आस-पास, जब नरेंद्र मोदी किशोरावस्था में थे, तब नरेन्द्र मोदी जी अपने परिवार से अलग होकर एक नए सफर पर निकलने का फैसला लिया. सिर्फ 17 साल की उम्र में वह जिंदगी के एक नए सफर पर निकल गए.

सबसे पहले कहां गए थे पीएम मोदी :

प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी की आधिकारिक पार्टी बीजेपी के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ‘जब प्रधान मंत्री मोदी ने घर छोड़ा, तो वह ऋषिकेश और हिमालय पर्वत ओर चल दिए.’ दरअसल, हिमालय पर्वत को भारतीय साधु-संतों और योगियों के लिए हमेशा से एक विशेष स्थान माना गया है, क्योंकि हिमालय, साधना और आत्मज्ञान के लिए आदर्श माना जाता है. इसी वजह से पीएम मोदी का अधिकांश समय उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हिमालयी क्षेत्रों में बीता.

रामकृष्ण मिशन और स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा :

कहा जाता है कि शुरुआत के इन तीन वर्षों में प्रधान मंत्री मोदी पर रामकृष्ण मिशन और स्वामी विवेकानंद के विचारों का गहरा प्रभाव पड़ा. स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनकी शिक्षा ने प्रधान मंत्री  को आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से बहुत प्रेरित किया. बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने रामकृष्ण मिशन से जुड़ कर कई राज्यों में घूमा और वहां की संस्कृति को बहुत करीब से देखा और समझा.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति कितनी है, जाने पति, बच्चे , संपत्ति ,….

सुषमा स्वराज का जीवन परिचय,आयु ,शिक्षा ,राजनीति कैरियर ,संपत्ति, पुरस्कार ,……..

पीएम फसल बीमा योजना: किसे मिलेगा लाभ जाने रजिस्ट्रेसन की अंतिम तिथि ,


प्रधान मंत्री मोदी कहा तक पढ़े है :

नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है . मोदी जी विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है और वर्तमान समय में भारत के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से हैं॥

PM मोदी की सैलरी 1 लाख 60 हजार महिना है । प्रधान मंत्री जी को हर सुविधा मिलती है .

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी कौन है ?

नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

जशोदाबेन नरेंद्रभाई मोदी ( चिमनलाल मोदी ; जन्म 1952) एक भारतीय पूर्व स्कूल शिक्षिका और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परित्यक्त पत्नी हैं। इनका विवाह 1968 में हुआ था जब वह लगभग 16 वर्ष की थीं और मोदी 18 वर्ष के थे।

प्रदान मंत्री नरेद्र मोदी के कार्यकाल पर ना ही किसी प्रकार की समय-सीमा है ना कोई ऊपरी आयु सीमा तय की गई है।

प्रधान मंत्री मोदी जी की विदेश यात्रा:

नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए अंतरराष्ट्रीय प्रधान मन्त्रिय यात्राओं की सूची 2014 के आम चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी पहली बार भारत के प्रधान मंत्री बने। इसके बाद 2019 आम चुनाव में वे पुनः चुने गए। सितम्बर 2025 ताम में प्रधान मंत्री मोदी जी 6 महाद्वीप 52 विदेश यात्रा और 59 देशों की यात्रा की है

Leave a comment