
किश्तवाडा में बादल फटा
किश्तवाडा जिले के मचैल माता मंदिर जाने के मार्ग में बदल फटने से अब तक 42 लोगो की मौत हो गयी है !यह हादसा मचैली माता मन्दिर के मार्ग के चशोती गाँव में हुआ है !यहा श्रद्धालु मंदिर की यात्रा के लिए इकठ्ठा हुए थे .120 लोंगो को अभी तक बचाया जा सका है !

किश्तवाडा में बादल फटने से भारी तबाही का डर है | यह घटना मचैल माता की तीर्थ यात्रा के रस्ते पर हुई है |यहा देश भर से लोग आते है !ऐसे में डर है की मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है | अब तक ढाई लाख लोग मंदिर का दर्शन कर चुके है | यहां के पूर्व C M फारुक अब्दुल्ला ने बड़ी तबाही का भय जताया है,
और देश भर से लोगो को प्रार्थना करने को कहा है | इस आपदा में 38 लोगो की मरने की खबर आ रही है | बादल फटने की घटना चशोती गावं में हुई है वहा , मचैल माता की यात्रा के लिए कैम्प बनाये जाते है | अभी तक मिली जानकारी के हिसाब से बड़े पैमाने में टेंट लगे हुए थे !
चशोती गाव की तस्वीरों को देख कर ऐसा लग रहा है मानो किसी ने धरती को चीर दिया हो !तस्वीरों में दूर-दूर तक मलबा दिखाई दे रहा है ,जिसमें गाड़ी, बाइक, घर, दुकान सब दबे हुए है और हर जगह तबाही के मंजर दिखाई दे रहा है . कहा जा रहा है की जो लोग इस हादसे की चपेट में आए उनमे से ज्यादातर लोग किश्तवाड़ जिले में स्थित मचैली माता मंदिर की यात्रा पर आये थे !
बताया जा रहा है की जहा पर बादल फटने की घटना हुई है वहा पर लंगर चल रहा था ! बादल फटने के कारण पानी का बहाव बहुत तेज था जिससे वह मौजूद लोग पानी की चपेट में आ गये ! मचैल माता मंदिर जाने वाले रास्ते के चशोती गांव में यह आपदा गुरुवार 12 बजे से एक बजे के बीच आई है . हादसे के समय मचैल माता मंदिर की यात्रा के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जताया दुःख :
किश्तवाड़ में हुई तबाही को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पोस्ट शेयर कर दुख जताया है।राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने पोस्ट में लिखा कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार मिला जो अत्यंत दुःखद है।उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है और राहत तथा बचाव कार्य में सफलता की कामना भी की है !
राहुल गाँधी ने जताया दुःख :
किश्तवाड़ में आई तबाही को लेकर राहुल गांधी ने भी पोस्ट शेयर कर दुख जताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आई तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कईयों के लापता होने की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने लिखा की मै प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और मै आशा करता हु की लापता लोग जल्दी मिल जाए ! उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है की राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाएं।और कहा की मै कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हु की प्रशासन का सहयोग और ज़रूरतमंदों की जो संभव हो मदद करें।
pm मोदी ने जताया दुःख :

किश्तवाडा में आई तबाही को लेकर pm मोदी ने भी दुःख जताया है !उन्होंने पोस्ट में लिखा है , कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा की हर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बचाव और राहत कार्य जारी हैं। जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
किश्तवाडा हेल्प लाइन नंबर :
- सुशील कुमार शर्मा , पद- एनटी सोहल- 9858223125, 6006701934
- कौशल परिहार, जेई पीएमजीएसवाई- 9797504078
- अयाज़ अहमद- जेई PWD R&B पड्डार-8492886895
- बद्री नाथ शान- निरीक्षक RDD- 8493801381
- राजिंदर राठौर, VLW- 7006463710
- जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर
- 01995259555
- 9484217492
किश्तवाड़ पीसीआर का नंबर
- 9906154100