एसएससी की तैयारी कहां से करें: बेहतरीन टिप्स, घर बैठे SSC की तैयारी कैसे करें ,सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में .

एसएससी की तैयारी कहां से करें:

एसएससी की तैयारी कहां से करें
एसएससी की तैयारी कहां से करें

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको SSC की तैयारी कहाँ से करे ,कैसे करे ,इसका सलेबस क्या है ! बारे में जानेगें

एसएससी क्या है :

SSC का गठन 26 सितम्बर 1977 को किया गया था , जो सरकारी नौकरियों में भर्ती करने के लिए एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित करता है.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अनुरूप विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करवाने वाला भारत सरकार के अधीन और अधीनस्थ कार्यालयों में एक संगठन है, जो केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित किए जाने वाले नियमों और शर्तों पर नियुक्त किया जाता है.

आयोग को ऐसे सहायक कर्मचारी प्रदान किए जाते हैं जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक माना जाता है

एसएससी का पूरा नाम :

एसएससी का फुल फॉर्म Staff Service Commission होता है. SSC का नाम, अधीनस्थ सेवा से बदलकर कर्चारी चयन आयोग 1977 में किया गया.

एसएससी पूरा नाम हिंदी में – कर्मचारी चयन आयोग

एसएससी का पूरा नाम इंग्लिश में –Staff Selection Commission

एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के नाम :

SSC CGL (Combined Graduate Level Examination)
SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level Exam)
SSC Steno (Stenographer C & D)
SSC JE (Junior Engineer)
SSC CAPF (Central Armed Police Force)
SSC JHT (Junior Hindi Translator)
SSC SI (Central Police Organization)
SSC Multitasking Staff
Selection Post
SSC GD Constable

एसएससी की तैयारी कहा से करें :

भारत में SSC परीक्षा है जिसे Mini IAS कहा जाता है क्योंकि इस परीक्षा को केंद्रीय स्तर पर कराया जाता है और अलग-अलग शैक्षिक योग्यता के अनुसार विभाग में कर्मचारियों को भर्ती की जाती है !

जो भी छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, कभी ना कभी उन्होंने SSC का फॉर्म जरूर भरा होगा। SSC की परीक्षा को 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट छात्र भी दे सकते हैं क्योंकि इसमें अलग-अलग भाग बनाए गए हैं।

कई बार छात्र SSC के अलग-अलग भागों को देखकर समझ नहीं पाते हैं कि कौन से भाग के लिए किस तरह की तैयारी करनी चाहिए। दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि SSC की परीक्षा की तैयारी किस तरह से की जा सकती है और इसके कितने भाग होते हैं।

पीएम फसल बीमा योजना

हम आपको ये नही कहेंगे की आप  SSC Exam Ki Taiyari करने के लिए दिल्ली मुंबई कोलकाता और चन्नेई जैसे शहरो में चले जाये। एक समय था जब लोग घरो से बाहर जाकर बड़े शहरो में रहकर Exams के लिए कोचिंग जाते थे। लेकिन समय के साथ सबकुछ बदल चूका है आज बच्चे ऑनलाइन घर बैठे भी UPSC, BPSC SSC, Railway की तैयारी कर रहे है। और वे सफल भी होते है। आपको एग्जाम क्रैक करने का तरीका और पढाई के लिए टाइम टेबल बनाने की जरुरत है। तब आप किसी भी एग्जाम को क्रैक (Crack) कर सकते है। घर से ही ऑनलाइन क्लास लेकर आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते है और एग्जाम निकाल सकते है

घर से एसएससी की तैयारी कैसे करें :

यह सर्वविदित तथ्य सत्य है कि सरकारी नौकरियाँ किसी भी उच्च-स्तरीय निजी नौकरी से हमेशा अच्छी होती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह अपने कर्मचारियों को स्थिरता, सम्मान और नौकरी की सुरक्षा प्रदान करती है। अगर आप एसएससी परीक्षा पास करना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपको इस बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी देगा।

1-एसएससी कोचिंग -एसएससी की तैयारी में कोचिंग का बहुत महत्त्व है .क्योंकि इस परीक्षा में आने वाले सिलेबस को एक्सपर्ट ट्रिक्स और नॉलेज की मदद से ही हल किया जा सकता है1 इसके लिए आपको बेहतर शिक्षक की जरुरत पड़ेगी जो आपको कोचिंग में मिलेंगे !देश के कई बढे शहरों में सएसएससी कोचिंग सेंटर है जहा आप ज्वाइन कर सकते है !

2-करेंट अफेयर्स पढ़े -कोई भी सरकारी परीक्षा चाहे वह एसएससी की हो या CGl की हो सब में करेंट अफेयर्स से जुडा एक सेक्शन होता है !करेंट अफेयर्स एक ऐसी चीज है जिसकी तैयारी आप रातों-रात या कुछ महीनों में नही कर सकते ,उसके लिए आपको पर्याप्त समय देना होगा !

3-पढाई के लिए टाइम -टेबल बनाये – छात्रों को यह समझना चाहिए कि एसएससी या किसी भी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते समय, उनके लिए एक समय-सारिणी बनाना बहुत ज़रूरी है ताकि वे प्रत्येक विषय में समान समय और प्रयास लगा सकें।

4-पुराने पेपर हल करें – SSC परीक्षा की तैयारी के लिए अगला सबसे ज़रूरी सुझाव यह है कि आपको हमेशा पिछले वर्षों के पेपर हल करने चाहिए और खूब सारे मॉक टेस्ट देने चाहिए। इससे आपको परीक्षा के दिन समय प्रबंधन में मदद मिलेगी और आपका समय कम नहीं होगा।

5-सही आहार और पर्याप्त नींद लें –कुछ छात्र पढ़ाई के उत्साह में अक्सर अपने आहार और नींद से समझौता कर लेते हैं। इन दोनों चीजों से समझौता करने से याददाश्त कमज़ोर हो जाती है और स्वास्थ्य खराब होता है। इसलिए लोगों को हमेशा अपनी नींद और आहार का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आप स्वस्थ रहेंगे, तभी आप बेहतर पढ़ाई कर पाएँगे।

एसएससी की सैलरी :

एसएससी की तैयारी कहां से करें
एसएससी की तैयारी कहां से करें
एसएससी वेतन
डाकमंत्रालयवेतन स्तरवेतन
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारीCAG के अधीन भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग8रु.(47600 – 151100)
सहायक लेखा अधिकारी
C&AG के अधीन भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग
8रु.(47600 – 151100)
सहायक अनुभाग अधिकारीकेंद्रीय सचिवालय सेवा7रु.(44900 से 142400)
सहायक अनुभाग अधिकारीआसूचना ब्यूरो7रु.(44900 से 142400)
सहायक अनुभाग अधिकारीविदेश मंत्रालय7रु.(44900 से 142400)
सहायक अनुभाग अधिकारीएएफएचक्यू7रु.(44900 से 142400)
आयकर निरीक्षककेंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड7रु.(44900 से 142400)
निरीक्षक (केंद्रीय उत्पाद शुल्क)केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड7रु.(44900 से 142400)
निरीक्षक (निवारक अधिकारी)केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड7रु.(44900 से 142400)
निरीक्षक (परीक्षक)केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड7रु.(44900 से 142400)
अवर निरीक्षककेंद्रीय जांच ब्यूरो7रु.(44900 से 142400)
डाक निरीक्षकडाक विभाग7रु.(44900 से 142400)
इंस्पेक्टरकेंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो7रु.(44900 से 142400)
अवर निरीक्षकराष्ट्रीय जांच एजेंसी6रु.(₹ 35400 से 112400)
लेखा परीक्षकCAG के अधीन कार्यालय5रु.( 29200 से 92300)
लेखा परीक्षकसीजीडीए के अंतर्गत कार्यालय5रु.( 29200 से 92300)
लेखाकार/कनिष्ठ लेखाकारसीजीए के अंतर्गत कार्यालय5रु.( 29200 से 92300)
वरिष्ठ सचिवालय सहायककेंद्र सरकार के कार्यालय4रु.(25500 से 81100)
कर सहायककेंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड4रु.(25500 से 81100)
कर सहायककेंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड4रु.(25500 से 81100)
अवर निरीक्षककेंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो4रु.(25500 से 81100)

ऊपर दिया गया वेतन विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों का कुल वेतन है।

Leave a comment